
लोगों को राहत देने के उद्देश्य से सीएम भगवंत मान ने ट्रांसपोर्ट विभाग को 15 जून तक ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन (आरसी) के केस लंबित नहीं रखने का निर्देश दिए हैं। सीएम ने परिवहन विभाग की बैठक की अध्यक्षता कर लोगों को सेवाएं समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराने की आवश्यकता को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीसी और आरसी मिलने में लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
1 माह में 3.08 लाख डीएल व 3.47 लाख आरसी छपवाई
सीएम ने कहा कि डीएल के संबंध में स्मार्ट कार्ड की छपाई का लंबित कार्य पूरा हो चुका है। 8 अप्रैल को केवल 29,934 डीएल की छपाई हुई थी, जो 29 मई को बढ़कर 3,08,061 की गई है। लाइसेंस की प्रिंटिंग का बैकलॉग 8 अप्रैल को 1,77,012 से घटकर 29 मई तक 1943 रह गई है। मान ने कहा कि भविष्य में छपाई और लंबित मामलों की समस्या से बचने के लिए कंपनी को यह सुनिश्चित करने के लिए बाध्य किया जाए कि अगले 3 महीनों के लिए आवश्यक स्मार्ट कार्डों का स्टॉक उनके पास उपलब्ध रहेगा।
8 अप्रैल को आरसी की कोई प्रिटिंग नहीं हुई थी, लेकिन 29 मई को 3 लाख 47 हजार 272 रिकाॅर्ड प्रिटिंग की गई थी। 29 मई तक आरसी के स्मार्ट कार्ड की छपाई का बैकलॉग 56 हजार 251 था, जो 8 अप्रैल को 2 लाख 26 हजार 825 था। मान ने कहा कि कई बार लोग नियमों के अधीन जरूरत अनुसार पूरे दस्तावेज अपलोड नहीं करते हैं, जिससे देरी होती है और आवेदकों को इन सभी कारणों से बचना चाहिए।