21.9 C
Jalandhar
Monday, November 10, 2025
spot_img

Congress Session: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी जोरों पर, 23 फरवरी को Raipur आएंगे खरगे तो 24 फरवरी को राहुल गांधी

Congress National Convention: मंगलवार को संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और तारिक अनवर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के साथ अधिवेशन स्थल का निरीक्षण किया.

Raipur Chhattisgarh Congress National Convention Mallikarjun Kharge Rahul Gandhi CM Bhupesh Baghel on ED raid ANN Congress Session: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी जोरों पर, 23 फरवरी को Raipur आएंगे खरगे तो 24 फरवरी को राहुल गांधी

(छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां, फोटो क्रेडिट-रवि मिरी)

Chhattisgarh News: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन (Congress National Convention) की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. देशभर के 10 हजार से अधिक कांग्रेसी छत्तीसगढ़ आएंगे. उनके ठहरने, आने जाने और सुरक्षा के तमाम इंतजाम कर लिए गए हैं. अब नेताओं के आगमन का दौर शुरू हो गया है. राजधानी रायपुर (Raipur) में 24 फरवरी से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो रहा है. इससे एक दिन पहले 23 फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) रायपुर पहुंच जाएंगे. इसके बाद अगले ही दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी रायपुर पहुंच जाएंगे.

अंतिम चरण में अधिवेशन की तैयारी
दरअसल मंगलवार को संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और तारिक अनवर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के साथ अधिवेशन स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान रायपुर के मेला स्थल में अधिवेशन के लिए बनाए गए मंच और कांग्रेसियों के बैठने के लिए लगाए गए डोम तक का जायजा लिया गया है. वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम तैयारियों के लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सभी मंत्री, विधायक, जिला अध्यक्ष और  पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. व्यवस्थाओं को पूरी तरह से पुख्ता करने के लिए रोजाना कांग्रेस भवन में बैठक हो रही है.

टॉप लीडरशिप के लिए अलग व्यवस्था
कांग्रेसियों के लिए रायपुर और नया रायपुर गेस्ट हाउस रिजॉर्ट, होटल, सर्किट हाउस को बुक किया गया है. वहीं कांग्रेस के टॉप लीडरों के लिए अलग से नया रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट को बुक किया गया है. बताया जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत और बड़े नेताओं के लिए मेफेयर रिजॉर्ट में रुकने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए एक महीने पहले से ही मेफेयर रिजॉर्ट को कांग्रेस ने बुक कर लिया है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles