
पंजाब पुलिस के IG राकेश अग्रवाल के चंडीगढ़ स्थित आवास पर खुद को गोली मारने वाले कांस्टेबल सुशील कुमार के परिजन मानने को तैयार नहीं कि वह खुदकुशी कर सकता है। परिजनों का कहना है कि वह तो सुसाइड जैसा कदम उठाने वालों को आत्महत्या से रोकने के लिए मोटिवेट करता था। सुशील के परिजन आज चंडीगढ़ पहुंचेंगे। उसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। सुशील IG आवास पर संतरी ड्यूटी पर तैनात था।
परिवार खुद को कैसे समझाए
मृतक सुशील कुमार की रिश्तेदार रीना ने बताया कि वह किसी भी तरह से सुसाइड करने की स्थिति में नहीं थे। हमेशा ही दूसरों को भी मोटिवेट करते थे। उनके कपूरथला निवास पर श्री भागवत कथा चल रही थी। आज गुरुवार को वह छुट्टी लेकर कपूरथला भागवत कथा में पहुंचने वाले थे। इससे पहले ही परिवार के पास उसके सुसाइड की खबर पहुंच गई। परिवार स्तब्ध है। सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
इससे पहले सेक्टर-26 थाना पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हो सका। पुलिस ने घटना के समय IG आवास पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की गई। लेकिन कपूरथला निवासी कांस्टेबल सुशील के खुदकुशी के स्पष्ट कारण पता नहीं लग सके हैं। सुशील कुमार ने बीती 5 अप्रैल को IG राकेश अग्रवाल के आवास पर ड्यूटी के समय अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली थी।
मानसिक परेशानी या ड्यूटी का दबाव!
प्राथमिक चरण पर पुलिस की जांच टीम सुशील के खुदकुशी का कारण किसी प्रकार की मानसिक परेशानी मानकर चल रही है। हालांकि आज परिजनों के चंडीगढ़ पहुंचने पर मामले की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस के अनुसार सुशील को किसी प्रकार की ऑफिशियल ड्यूटी का तनाव नहीं था।
रोजाना की तरह वह 5 अप्रैल को भी ड्यूटी कर रहा था। लेकिन उसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो सुशील को लहूलुहान हालत में बेसुध गिरा पाया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरी जांच में उसे मृत पाया गया।