
पंजाब के फरीदकोट शहर के नामी ट्रंप प्लाजा होटल के मालिक राजिंदर कुमार ने अपने मैनेजर दीपक शर्मा व कैशियर दिलगीर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
ऑनलाइन पेमेंट कराकर ठग रहे थे पैसा
राजिंदर कुमार ने DSP फरीदकोट को दी शिकायत में बताया है कि उसके मैनेजर व कैशियर उसे बताए बिना ग्राहकों से ऑनलाइन पेंमेंट अपने-अपने खातों में कराकर ठगी मार रहे थे। जब उसने मैनेजर दीपक शर्मा व कैशियर दिलगीर सिंह से इसके बारे में पूछा तो वह लोग संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए।
पुलिस लगाएगी नुकसान का अंदाजा
कितनी ठगी हुई है, इसका ठीक-ठीक आंकलन नहीं लग पाया है, ऐसे में पुलिस ही नुकसान का अंदाजा लगाएगी। वहीं DSP के निर्देश पर फरीदकोट थाना में केस दर्ज हुआ है। जांच कर रहे ASI गुरमेज सिंह ने बताया कि ट्रंप प्लाजा होटल मालिक की शिकायत के आधार पर उनके मैनेजर व कैशियर पर केस दर्ज किया है।

