
पंजाब सरकार ने वीरवार को 5 इंप्रूवमेंट ट्रस्टों और 66 मार्केट कमेटियों के चेयरमैन लगाए। श्री आनंदपुर साहिब मार्केट कमेटी के चेयरमैन पद पर कमिक्कर सिंह की नियुक्ति पर विवाद हो गया है। कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि आनंदपुर साहिब में उस नेता की नियुक्ति की, जो 306 धारा के तहत दर्ज मामले में जेल में बंद है। युवक को सुसाइड के लिए उकसाने पर इसी वर्ष मामला दर्ज हुआ। {शेष पेज 8 पर
खैहरा पर भी कई आरोप, कमिक्कर पर दोष साबित नहीं हुआ: आप
वहीं मामले पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा , ऐसे तो खैहरा पर भी कई आरोप हैं। इस मामले में कानून अपना काम करेगा। उस पर आरोप हैं, अभी दोषी साबित नहीं हुआ है। बाकी पार्टी मामले को देख रही है।
पंजाब सरकार ने जेल में बंद आप नेता कमिक्कर सिंह को बना दिया मार्केट कमेटी चेयरमैन, विवाद… इस पूरे घटनाक्रम के साथ ही उन्होंने कमिक्कर सिंह की मुख्यमंत्री के साथ खिंचवाई गई तस्वीर भी पोस्ट कर दी।
क्या था मामला: इसी साल 27 अप्रैल को कीरतपुर साहिब पुलिस ने भाखड़ा नहर से एक युवक दीपक टंडन (27) का शव बरामद होने के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। टंडन 20 और 21 अप्रैल की दरमियानी रात से अपने कुछ परिचितों को व्हाट्सएप पर एक संदेश पोस्ट करने के बाद से लापता था।
संदेश में उसने आरोप लगाया गया था कि उनकी मौत के लिए कमिक्कर सिंह, सरबजीत सिंह व कुलविंदर कौशल उर्फ कोकी जिम्मेदार है। पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 306, धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया था।
फिर 29 अप्रैल को कमिक्कर सिंह व सरबजीत सिंह ने मोहाली अदालत में सरेंडर की अर्जी दी थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था। कीरतपुर साहिब पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
केवल जग्गोवाल को मालेरकोटला, सुभाष को करतारपुर, राम कुमार को नंगल, प्रदीप को सुल्तानपुर लोधी इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का चेयरमैन बनाया है। दो साल पहले माछीवाड़ा साहिब में बनाए गए इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को आप सरकार ने 18 अप्रैल 2023 को भंग कर दिया था। अब सरकार ने ही बलजिंदर चौंदा को माछीवाड़ा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का चेयरमैन लगा दिया है।