China Coronavirus: चीन ने 8 जनवरी से विदेश से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन से छूट देने का ऐलान कर दिया है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर भी खोलने की बात की है.
चीन कोरोना (फोटो सोर्स- पीटीआई)
China Coronavirus: चीन में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. रोजाना दर्ज हो रहे मामलों की संख्या करोड़ों में होने का दावा किया जा है. तो वहीं चीन संक्रमितों का आकंड़ा और मौत की संख्या को छिपाने के लिए नए-नए तरीके निकाल रहा है. इस बीच चीन की कुछ वीडियो सामने आयी हैं जो इन दावों को सही ठहराते दिख रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चीन की वीडियो को ह्यूमन राइट एकिटविस्ट जेनिफर जेंग ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर जेनिफर ने लिखा, “24 दिसंबर शंघाई शहर के असप्ताल की…” वीडियों में अस्पताल के फर्श पर शवों को ढेर दिखाई पड़ रहा है. इसी के साथ एक और वीडियो जेनिफर ने शेयर की है जो अनसन शहर की है. इसमें फ्यूनरल होम पूरी तरह शवों के ढेर से भरा हुआ दिख रहा है.
पार्किंग एरिया में शव रखे जा रहे
कोरोना से मरने वालों की संख्या इतनी है कि फ्यूनरल होम की पार्किंग एरिया में शवों को रखा जा रहा है. हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई किलोमीटर की लाइन लगी हुई है. शंघाई शहर के श्मशान घाटों में भर्तियां चल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोगों से कहा जा रहा है कि जो लोग शवों को उठा सकें वो आवेदन कर सकते हैं.
लोगों से फॉर्म पर साइन कराया जा रहा
चीन आंकड़ों को दुनिया के सामने आने से छिपाने के लिए अब नई चाल चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के दावों के मुताबिक, जो लोग अस्पताल से शवों को ले जाने के लिए आ रहे हैं उनसे एक फॉर्म पर साइन कराया जा रहा है. इसमें साफ शब्दों में लिखा है कि मौत कोरोना से नहीं हुई है. बीजिंग के फ्यूनरल होम को दिए गए एक नोटिस के मुताबिक ये भी कहा गया है कि कोई भी कर्मचारी मीडिया संस्थान से बातचीत नहीं करेगा. साथ ही किसी भी प्रकार का डाटा शेयर करने पर भी रोक लगाई गई है
वहीं, अब चीन को लेकर चौंकाने वाली खबर आई है. चीन ने 8 जनवरी से विदेश से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन से छूट देने का ऐलान कर दिया है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर भी खोलने की बात की है.