
शहर में ठगी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। ठगी के शिकार पीड़ित लाेग रोजाना एसएसपी विंडो पर अपनी शिकायतें लेकर पहंुच रहे हैं। किसी से ऑनलाइन ठगी हुई है तो किसी को मकान व इलेक्ट्रानिक सामान सस्ता दिलवाने के नाम पर ठगा गया है। बुधवार को शहर के अलग-अलग पुलिस स्टेशन मंे चार ठगी के मामले दर्ज किए गए। इनमंे फैंसी कार नंबर से लेकर सस्ता मकान और एप्पल फोन की चाह में लोग ठगे गए हैं।
केस 1 – फैंसी नंबर की चाह में 3 लाख रुपए ठगे…
सेक्टर-16निवासी बलतेज सिंह संधू को मोगा निवासी वाले बलजीत सिंह ने फैंसी नंबर दिलवाने के नाम पर3लाख रुपए ठग लिए। घटना जून 2022 की है। बलतेज ने फैंसी नंबर के लिए आरोपी डीलर बलजीत से संपर्क किया। बलजीत ने कहा कि उनके पास सीएच-01-0009नं बर पड़ा हुआ है, जिसकी कीमत 3 लाख है।
आरोपी पीड़ित के घर पहुंच गया और50हजार एडवांस ले आया। वादा किया कि अभी दो पहिया वाहनों पर फैंसी नंबर लगाने का काम चल रहा है। फिर15जून 2022में आरोपी पीड़ित के घर आया और गाड़ी की इंजन नंबर,चेसिस नंबर और कार की आरसी की फोटो कॉपी और एक लाख रुपए लेकर गाड़ी पर फैंसी नंबर दस दिन के भीतर लगवाने का आश्वासन देकर शेष बचे पैसे भी एडवांस में ले गया।
इसके बाद उसने जवाब देना बंद कर दिया। शिकायकर्ता ने आरएलए जाकर नंबर चेक किया तो वह किसी ओर को अलॉट मिला। सेक्टर17 थाना पुलिस ने मोगा निवासी बलजीत सिंह पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
केस 2- सस्ते मकान के चक्कर में 1.50 लाख रुपए गंवाए …
पंचकूला सेक्टर-17राजीव काॅलोनी निवासी संत राम की शिकायत पर दंपती के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। संतराम ने बताया कि रतिराम ने उसको मौलीजागरां में एक मकान के बिकने के बारे में बताया और मकान मालिक सतीश कुमार व उसकी पत्नी किरण से मिलवाया।
दंपती 6 लाख में मकान बेचने के लिए तैयार हो गया और डेढ़ लाख बयाना दे दिया। 13फरवरी2 020को 4 लाख50हजा र रुपए देना तय हुआ।13फर वरी को मकान ट्रांसफर करवाने के लिए दंपती को सेक्टर-17डीसी आफिस बुलाया, लेकिन वे पहुंचे नहीं। उन्होंने मकान नाम करवाने के लिए कहा तो बहाने बनाने लगे और रुपए देने से इंकार कर दिया। मौलीजागरां थाना पुलिस ने सतीश कुमार और उसकी पत्नी किरण समेत अन्य पर मामला दर्ज किया है।
केस 3- सस्ते कम्प्यूटर के नाम पर 3 रुपए ठगे गए…
सेक्टर-34निवासी यश मेहता ने शिकायत में बताया है कि उसे जयपुर स्थित मिरेकल टेक्नोलॉजी कंपनी के मनोज चौरसिया का फोन आया। चौरसिया ने बताया कि उनकी कंपनी सस्ते इलेक्ट्रोनिक कम्प्यूटर समेत अन्य सामान सप्लाई करती है।
इस पर पीड़ित ने चौरसिया को साढ़े 8 लाख रुपए का सामान का ऑर्डर कर दिया। एडवांस में उन्होंने कंपनी को 3 लाख रुपये भेज दिया। चौरसिया ने कहा था कि तीन दिन के भीतर सारा सामान कुरियर के माध्यम से भेज देंगे।
लेकिन, जब सामान नहीं पहुंचा तो फोन पर चौरसिया बहाने बनाने लगा और बाद में फोन उठाना बंद कर दिया। सेक्टर-34थाना पुलिस ने जयपुर स्थित मिरेकल टेक्नोलॉजीज कंपनी के मनोज चौरसिया के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
केस 4- आईफोन सस्ता दिलवाने के नाम पर ठगी
सेक्टर-52 निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 जून 2022 को खुड्डा लौहरा निवासी जगतार सिंह एप्पल 13 फोन फाइनेंस करवाया था। फोन फाइनेंस करवाने के बाद जगतार सिंह ने उसका फोन नहीं दिया और न ही रुपए वापस किए। जबकि फोन की किश्त उसके बैंक अकाउंट से कट रही है। सेक्टर-17थाना पुलिस ने मामले की जांच कर ठगी करने वाले जगतार सिंह पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।