
साइबर पुलिस स्टेशन को सेक्टर-38 निवासी संजीव उर्फ भूरा नाम ने शिकायत दी है। इसमें कहा है कि अज्ञात ठगों ने उसकी न्यूड फोटो बना ली है। वे उसे ब्लैकमेल कर एक बार 11 हजार रुपए ट्रांसफर करवा चुके हैं। यही नहीं ठगों ने उसकी न्यूड फोटो उसके कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 3 और दोस्तों को भी फोटो शेयर कर दी है। इन दोस्तों ने फोटो देखकर पीड़ित को कॉल कर बताया तो उसने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल को दी शिकायत में संजीव ने बताया कि गतदिनों शाम के समय वह अपने घर में था और उसको कॉल आई कि तेरी जिंदगी मेरे हाथो में है।
पीड़ित ने बताया कि वह पहले तो कुछ समझ नहीं पाया और कॉलर को पूछा कि वह कौन बोल रहा है? तो उसने बताया कि उसके पास पीड़ित की न्यूड फोटो है। इसलिए अगर वह उसके कहे अनुसार नहीं चलेगा तो उसके मोबाइल की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल सभी नंबरों पर वह फोटो शेयर कर देगा। आरोपी ने डराने के लिए पीड़ित को न्यूड फोटो भेजी। इसके बाद वह डर गया और आरोपी ठग के बताय अनुसार 11 हजार रुपए ट्रासंफर कर दिए। लेकिन, कुछ समय बाद जब अज्ञात नंबर से फिर से कॉल आई कि पेमेंट उसे रिसीव नहीं हुई, इसलिए दोबारा भेजें तो उसने पैसे देने से इंकार कर दिया। आरोपी ने पीड़ित को फिर से डराने के लिए उसके तीन दोस्तांे को वही न्यूड फोटो शेयर कर दी। इस पर पीड़ित को उसके दोस्तों ने फोन कर यह जानकारी दी।

