
दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान के सॉन्ग बेशरम रंग को लेकर खूब कंट्रोवर्सी हो रही है. लेकिन ये कोई पहला मौका नहीं है जब दीपिका की किसी फिल्म पर इतना बवाल मचा हो. इससे पहले भी कई फिल्म विवाद में फंसी है.

दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म पठान का गाना बेशरम रंग जबसे रिलीज हुआ है, तबसे दीपिका की भगवा बिकिनी को लेकर बवाल मचा हुआ है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अगर इस गाने में सुधार नहीं किया जाएगा तो वहां फिल्म रिलीज पर बैन लगा दिया जाएगा.

दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत को लेकर भी खूब कंट्रोवर्सी हुई थी. कहा जा रहा था कि फिल्म में कुछ सीन्स को गलत तरीके से दिखाया गया था.

पद्मावत की जब जयपुर के जयगढ़ किले में शूटिंग चल रही थी उस दौरान रिपोर्ट की मानें तो करणी सेना के युवकों ने संजय लीला भंसाली को थप्पड़ जड़ दिया था. साथ ही सेट पर तोड़फोड़ भी की गई थी.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म बाजीराव मस्तानी जब रिलीज होने वाली थी, उससे पहले उसे बैन करने की मांग हुई थी. लोगों ने आरोप लगाया था कि इस फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ की गई है.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘रामलीला’ का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था, उस दौरान काफी विवाद हुआ था. मालूम हो इस विवाद की शुरुआत मेरठ से हुई थी.

‘कॉकटेल’ फिल्म में दीपिका पादुकोण ‘वेरोनिका’ की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के दौरान एक्ट्रेस की ड्रेस और क्लीवेज शो करने पर काफी विवाद हुआ था.

दीपिका पादुकोण जब ‘छपाक’ के प्रमोशन के लिए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंची थीं तो खूब बवाल मचा छा. सोशल मीडिया पर ‘छपाक’ का खूब विरोध हुआ था.

दीपिका की छपाक में एसिड अटैक करने वालों का नाम राजेश शर्मा है, जबकि रियल में उसका नाम नदीम खान था. फिल्म मे कैरेक्टर का नाम क्यों बदला गया इस पर भी काफी बवाल मचा था.