16.9 C
Jalandhar
Friday, November 14, 2025
spot_img

Deepika Padukone Instagram DP: दीपिका पादुकोण ने बदली अपनी इंस्टाग्राम ‘डीपी’, नाराज फैंस बोले- ‘ये क्या बिहेवियर है’

Deepika Padukone Instagram DP: दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम की डीपी बदलकर फैंस को हैरान कर दिया है. कईं फैंस उनसे सवाल भी कर रहे हैं कि आखिर उन्होंने क्यों ऐसा किया?

Deepika Padukone Changed Her Instagram DP to cloud formation fans raised questions Deepika Padukone Instagram DP: दीपिका पादुकोण ने बदली अपनी इंस्टाग्राम 'डीपी', नाराज फैंस बोले- 'ये क्या बिहेवियर है'

दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम की बदली डीपी ( Image Source : Instagram )

Deepika Padukone Instagram DP: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जो भी करती हैं वह सुर्खियों में आ जाता है. आखिरकार, वह आज देश की सबसे बड़ी सुपरस्टार्स में से एक हैं. इसलिए जब दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) को बदलने का फैसला किया तो कहने की जरूरत नहीं कि इसने सोशल मीडिया पर उनके फैंस का ध्यान खींच लिया.

दीपिका ने बादलों से बदली अपनी इंस्टाग्राम ‘डीपी’
‘राम लीला’ स्टार ने अपनी डीपी को हटाकर इसकी जगह एक क्लियर  नीले आसमान की तस्वीर लगा दी है. खास बात ये है कि एक्ट्रेस ने डीपी पर लगाई तस्वीर को खुद क्लिक किया था. अपनी डीपी बदलने के अलावा, दीपिका ने इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर भी बादलों की दो तस्वीरें शेयर की है और अपने फैंस से पूछा है, “क्या किसी और को बादल फॉर्मेशन की तस्वीरें लेने का जुनून है?

दीपिका के डीपी बदलने पर फैन कर रहे रिएक्ट
दीपिका द्वारा शेयर की गई तस्वीरों की फैंस सराहना कर रहे हैं वहीं सवाल भी कर रहे हैं कि जब उन्होंने अलग से पिक्चर्स पोस्टी की थी और डिस्प्ले पिक्चर क्यों बदली. एक फैन ने लिखा, “ओह गॉड ये कैसा बिहेव है, आप अपने प्रोफ़ाइल पर बादलों की तस्वीरें क्यों लगाते हैं.” एक अन्य फैन ने कमेंट किया, “मैं आपके हर काम को सपोर्ट नहीं करता,” जबकि एक यूजर ने लिखा, “दीपू, तुम्हारी डीपी कहां है.”

दीपिका पादुकोण वर्क फ्रंट
दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘फाइटर’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म में उन्होंने पहली बार ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर की है. ‘फाइटर’ में अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म के इस साल के एंड या अगले साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में दस्तक देने की उम्मीद है. इसके अलावा दीपिका पादुकोण प्रभास के साथ ‘प्रोजेक्ट के’ में भी नजर आएंगी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles