29.9 C
Jalandhar
Sunday, July 27, 2025
spot_img

Delhi Acid Attack: ब्रेकअप के बाद खरीदा ऑनलाइन एसिड… दिल्ली में बॉयफ्रेंड ने रची ऐसी साजिश, आज कोर्ट में होगी पेशी

Delhi Acid Attack: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मामले पर कहा कि इस तरह की घटनाओं को बिल्कुल बर्दाशत नहीं किया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.

Delhi Break up online acid victim Delhi Acid Attack Dwarka case school girl acid attack delhi police arvind kejriwal sachin arora Delhi Acid Attack: ब्रेकअप के बाद खरीदा ऑनलाइन एसिड... दिल्ली में बॉयफ्रेंड ने रची ऐसी साजिश, आज कोर्ट में होगी पेशी

सीसीटीवी फुटेज का ग्रैब

Delhi Acid Attack: देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंकने की घटना सामने आयी. मामला द्वारका इलाके का है जहां 17 साल की छात्रा सड़क किनारे खड़ी थी कि तभी बाइक सवार दो लड़कों ने तेजाब फेंका और मौके से फरार हो गए. लड़की चीखती-चिल्लाते अपने परिजनों के पास पहुंची जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पड़िता की हालत इस वक्त स्थिर बतायी जा रही है.

वहीं, मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस आज तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी. वहीं अब मामले पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे कांड का मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा है. सचिन ने इस घटना को अंजाम देने के लिए अपने दो दोस्त हर्षित और वीरेंद्र सिंह का साथ लिया.

तीन महीन पहले पीड़िता ने किया था ब्रेकअप

पुलिस ने बताया कि सचिन पीड़िता के साथ रिशते में था. तीन महीन पहले पीड़िता ने सचिन के साथ ब्रेकअप किया था और पूरी तरह बातचीत बंद कर दी थी. जिसके बाद मुख्य आरोपी सचिन ने इस घटना को अंजाम देने की साजिश रची. पुलिस ने बताया कि सचिन ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (फिल्पकार्ट) से एसिड को मंगाया और हर्षित-वीरेंद्र के साथ मिलकर पीड़ित पर फेंका.

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो- सीएम केजरीवाल

दिल्ली की इस घटना पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत अन्य राजनेताओं का गुस्सा देखने को मिला है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, इस तरह की घटनाओं को बिल्कुल बर्दाशत नहीं किया जाएगा. आरोपियों की इतनी हिम्मत कैसे हो गई? सीएम ने आगे लिखा कि अपराधियों को सख्त से सख्त सज़ा मिलनी चाहिए. वहीं, दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस और सरकार के गृह विभाग को नोटिस जारी कर एसिड की बिक्री पर बैन पर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles