32.8 C
Jalandhar
Saturday, July 19, 2025
spot_img

Delhi Crime News:चिकन शॉप में रंगदारी वसूलने गए स्थानीय युवकों का दुकान के कर्मचारियों के साथ झगड़ा, एक-दूसरे पर फेंके जलते कोयले

Delhi News: जामा मस्जिद इलाके के चिकन शॉप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सामान के पैसे नहीं देने पर कुछ लड़कों की दुकान के कर्मचारियों से मारपीट के बाद एक-दूसरे पर सामान उठाकर फेंकने लगे.

Delhi Chicken Shop Clash Extortion by Youths Threw Burning Coals Video Viral ANN Delhi Crime News:चिकन शॉप में रंगदारी वसूलने गए स्थानीय युवकों का दुकान के कर्मचारियों के साथ झगड़ा, एक-दूसरे पर फेंके जलते कोयले

(दुकान का सामान फेंकते हुए लड़के, फोटो- अभिषेक नयन)

Delhi News: दिल्ली में एक शॉप (Shop) के कुछ कर्मचारी और स्थानीय लड़को के बीच हो रहे झगड़े का वीडियो काफी वायरल (Viral) हो रहा है. वीडियो में दुकान के कर्मचारी पर कुछ बाहरी लड़कों द्वारा उन्हीं की दुकान का सामान (Luggage) उन्हीं के ऊपर फेंकते नजर आ रहे है. और दुकान कर्मचारी खुद को बचाते हुए उनके प्रहार पर जबाब देते नजर आ रहे हैं. आखिर ये पूरा माजरा क्या है आइये इसकी पड़ताल करते हैं.

वायरल वीडियो पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद के पास 
दुकान के कर्मचारियों और स्थानीय लड़को के बीच झगड़े का ये वायरल वीडियो (Viral Video) पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद (JAMA Masjid) के पास मटिया महल का बताया जा रहा है. इस दुकान का नाम असलम चिकन है और ये वारदात नववर्ष के पूर्व संध्या का है बताया जा रहा है। दुकान के कर्मचारी और इन लड़को के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी सुरु हो गयी, तूतू – मैं-मैं से सुरु हुआ झगड़ा हाथपाई पर उतर आया. झगड़ा देखते देखते बड़ा रूप ले लिया और फिर ये झगड़ा बढ़कर दुकान के बाहर रखे सामानों को एक दूसरे पर फेंक नुकसान पहुंचाने तक पहुंच गया. सैकड़ों की संख्या में लोग इस तमाशे को देखने के लिए इकट्ठा हो गए. लगातार बढ़ते झगड़े को देख आसपास के बुद्धिजीवी लोगों मे इस हंगामें को शांत कराने की कोशिश की पर मामला शांत होता न देख स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज ने अपने टीम के साथ दोनों पक्षो को उठा ले गए. दोनों पक्षो की ओर से माफ़ीनामा होने के बाद सभी अपने अपने घर चले गए लेकिन ये झगड़े का वीडियो अब वायरल हो रहा है. जिसके बाद इस मामलें पर अब डिस्ट्रिक के DCP संज्ञान ले रहे हैं.

रंगदारी टाइप धौंस दिखा पैसे ऐंठने को लेकर हुआ झगड़ा 
कुछ लोगों से मिली जानकारी के अनुसार इस चिकन शॉप पर स्थानीय मनचले लड़के आए और समान लेने के बाद रंगदारी टाइप धौंस दिखाते हुए पैसे नहीं देने की बात कही जिसपर बहस बढ़ गई और मामला यहां तक पहुंच गया. झगड़े के दौरान गनीमत ये रहा कि जलते कोयले को एक दूसरे पर नहीं फेंका गया. वर्ना कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते. लेकिन इस झगड़े में दोनों पक्षो के लोग मामूली रूप से घायल हुए थे. अब देखना होगा कि इस मामले की जानकारी बड़े अधिकारी के सामने पहुँचने के बाद क्या करवाई होती है।

रंगदारी नहीं देने पर काटी अंगुली 
रंगदारी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जो ईस्ट दिल्ली का बताया जा रहा है। सरेआम मेन रोड पर एक ऑटो ड्राइवर ने दबंगो द्वारा मांगे जा रहे हफ्ता वसूली का विरोध किया तो हॉकी डंडों से खूब पीटा उसकी उंगली तक काट दी. वायरल वीडियो के अनुसार पीड़ित को पीटने के दौरान कुछ ही दूरी पर दिल्ली पुलिस के जवान भी मौजूद थे.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles