Delhi Crime News: केवल पार्क की रहने वाली युवती गली में अकेली जा रही थी. इसी दौरान आरोपी सामने से आया और चाकू से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए.
दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में युवती पर जानलेवा हमला किया गया
Delhi Girl Stabbed: दिल्ली में एक युवती के साथ खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया. राजधानी के आदर्शनगर इलाके में एक युवती पर चाकू से हमला किया गया है. हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हुई है. नाजुक हालत में युवती अस्पताल में भर्ती है. वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी शख्स लड़की को पहले से जानता था और दोस्ती तोड़ने को लेकर वह नाराज था. लड़की पर चाकू से हमला करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
वारदात का वीडियो आया सामने
घटना बीते सोमवार (2 जनवरी) की आदर्श नगर इलाके की है. केवल पार्क इलाके की रहने वाली युवती किसी काम से बाहर जा रही थी, तभी सुनसान गली में सामने से आरोपी सुखविंदर सिंह आ पहुंचा और उसने लड़की को अकेले पाकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिया.
हमले में लड़की गंभीर रूप से घायल हो हुई. घायल युवती को बाबू जगजीवन राम अस्पातल में भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता की हालत स्थिर बताई जा रही है.
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस ने सर्विलांस के जरिए उसकी तलाश शुरू की तो पता चला सुखविंदर दिल्ली से फरार होकर अंबाला पहुंच गया है. दिल्ली पुलिस की एक टीम तुरंत अंबाला के लिए रवाना की गई जबकि दूसरी टीम सर्विलांस पर नजर रखे हुए थी. मंगलवार (3 जनवरी) को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की जांच कर रही है.