27.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 29, 2025
spot_img

Hardoi में भी दिल्ली जैसी घटना, साइकिल सवार छात्र को कार ने घसीटा, भीड़ के रोकने पर रुका ड्राइवर

UP News: सीतापुर-हरदोई रोड पर एक कार पेड़ से टकरा गई जिससे एक युवक की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे के बाद दो घंटे तक कार में युवक का शव फंसा रहा.

UP News Hardoi Road Accident Car collided tree one Man death three seriously injured Hardoi में भी दिल्ली जैसी घटना, साइकिल सवार छात्र को कार ने घसीटा, भीड़ के रोकने पर रुका ड्राइवर

(हरदोई एक्सीडेंट में युवक की मौत, फोटो: एबीपी लाइव)

Uttar Pradesh News: हरदोई में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हो गए हैं. वहीं दो घायलों को जिला अस्पताल और एक को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. दरअसल, सीतापुर-हरदोई रोड पर इटौली पुल के पास कोतवाली देहात इलाके में हरदोई की तरफ जा रही एक कार पेड़ से टकरा गई जिससे एक युवक की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव दो घंटे बाद बाहर निकलवा पाई. पुलिस ने बताया कि मृतक कछौना कोतवाली क्षेत्र के टिकारी का रहने वाला था.

इसके साथ ही हरदोई शहर में एक और चौंकाने वाला हादसा हुआ. ट्यूशन पढ़कर साइकिल से लौट रहे छात्र का पैर कार में फंस गया. इससे घबराए ड्राइवर ने कार नहीं रोकी, बल्कि उसमें फंसे हुए छात्र काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया. आगे-आगे कार और उसके पीछे-पीछे सैकड़ों लोगों की भीड़. आखिरकार भीड़ ने कार को रोक लिया और उसके ड्राइवर को खूब पीटा.

ट्यूशन से लौट रहे छात्र का कार एक्सीडेंट
शुक्रवार को शहर के आशा नगर के रहने वाले 16 वर्षीय छात्र केतन ट्यूशन पढ़ने के बाद साइकिल से घर लौट रहा था. इसी बीच सोल्ज़र बोर्ड चौराहे पर तेज रफ्तार वैगन-आर कार उसके बगल से निकली, जिसमें छात्र का पैर फंस गया. वहां आस-पड़ोस लोगों के शोर मचाने पर ड्राइवर ने कार की रफ्तार और तेज कर दी और उसमें फंसे हुए छात्र को घसीटता हुआ सोल्ज़र बोर्ड चौराहे से निकल गया. वहीं उसके पीछे-पीछे दौड़ रही सैकड़ों की भीड़ ने कार को पकड़ कर उसमें फंसे हुए छात्र को बाहर निकाल कर उसे मेडिकल कालेज भिजवाया, उसके बाद ड्राइवर को जमकर पीटा. भीड़ ने कार में तोड़फोड़ करते हुए उसे फूंकने तक की कोशिश की. इसी बीच वहां पहुंची पुलिस ने भीड़ को काबू किया और आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लिया.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles