Delhi MCD Poll Result: दिल्ली MCD चुनाव में अब तक 30 सीटों के नतीजे आ गए हैं. अभी तक के रुझानों में बीजेपी और आप में टक्कर है.
दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे
Delhi MCD Election Result: दिल्ली एमसीडी की 250 सीटों पर रुझान आ गए हैं. अभी तक के रुझानों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं अब धीरे-धीरे नतीजे भी सामने आ रहे हैं. अभी तक 30 सीटों पर नतीजे आए हैं. आप और बीजेपी दोनों ने ही 14-14 सीटों पर कब्जा कर लिया है. दरियागंज से आप की सारिका ने जीत दर्ज की है तो वहीं गौतमपुरी से BJP की सत्या शर्मा जीत गई हैं. लक्ष्मीनगर सीट भी बीजेपी के खाते में गई है. कांग्रेस के खाते में भी 2 सीट आ गई हैं.
2017 के दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 272 वार्डों में से 181 सीटों पर कब्जा किया था. आप ने 48 और कांग्रेस ने 30 सीटें जीती थी. वहीं इस बार के चुनाव में 1349 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और अभी तक के नतीजों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.