26.4 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

Delhi News: नए साल पर दिल्लीवासियों को केजरीवाल सरकार का तोहफा, 1 जनवरी से फ्री मिलेंगी ये मेडिकल सुविधाएं

Delhi News: इस फैसले को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी को अच्छी गुणवत्ता वाला स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करना, हमारा मिशन है चाहे किसी की भी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो.

Delhi Arvind Kejriwal government to provide 450 types of medical tests free of cost from 1 January ANN Delhi News: नए साल पर दिल्लीवासियों को केजरीवाल सरकार का तोहफा, 1 जनवरी से फ्री मिलेंगी ये मेडिकल सुविधाएं

(दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, फोटो- PTI)

Delhi Medical Test Free: देश का बड़ा तबका बेहतर और सस्ते इलाज के लिए सरकार की तरफ से आशा भरी निगाहों से देख रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार की तरफ से एक अच्छी पहल की गई है. नए साल से दिल्ली सरकार अब राजधानी में कई मेडिकल टेस्ट को फ्री में कराने की तैयारी में है. जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी और सीमित खर्चों में इलाज करा सकेंगे. इस बात की जानकारी खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट करके दी है.

बेहतर स्वास्थ्य और अच्छी शिक्षा हमारा लक्ष्य- अरविंद केजरीवाल  

दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक को लेकर बेहतर स्वास्थ सुविधा का दावा करने वाले सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इस निर्णय से सभी लोगो को अब मदद मिल सकेगी. सीएम ने ट्वीट कर लिखा- “सभी को अच्छी गुणवत्ता वाला स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करना, हमारा मिशन है चाहे किसी की भी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो. हेल्थकेयर महंगा हो गया है और बहुत से लोग निजी स्वास्थ्य सेवा का खर्च नहीं उठा सकते. इस फैसले से ऐसे सभी लोगों को मदद मिलेगी.”

दिल्ली में 450 से ज्यादा टेस्ट होंगे फ्री में 

दिल्ली में भारी संख्या उन लोगों की है जो अपने कामकाज के लिए दूसरे राज्यों से भी यहां पर आते हैं. इसके अलावा दिल्ली के जो स्थाई निवासी हैं उन्हें भी बेहतर और सस्ते इलाज की आवश्यकता होती है. दिल्ली सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया है कि नए साल 1 जनवरी 2023 से राजधानी में 450 मेडिकल टेस्ट फ्री में किए जाएंगे. जिसे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. कई ऐसे रोग के इलाज होते हैं जिसमें दवा से ज्यादा जांच में पैसे लग जाते हैं, जिससे निशुल्क मेडिकल टेस्ट होने से लोगों को राहत मिल सकेगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों में इस बात की पूरी जानकारी दी जाएगी कि इस फ्री मेडिकल टेस्ट में कौन-कौन से बीमारियों का टेस्ट शामिल है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles