14.8 C
Jalandhar
Monday, November 10, 2025
spot_img

Deoria: ईंट भट्ठे में मजदूरों की मौत मामले में दो दिन बाद FIR दर्ज, छापा मारकर छुड़ाए गए 14 बाल मजदूर

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में ईंट भट्ठे में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया था जिस मामले में अब जाकर पुलिस ने एक्शन लिया है. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी और 3 महिलाएं घायल हुई थीं.

deoria FIR registered in brick furnace accident 14 child labourer rescued Deoria: ईंट भट्ठे में मजदूरों की मौत मामले में दो दिन बाद FIR दर्ज, छापा मारकर छुड़ाए गए 14 बाल मजदूर

(प्रतीकात्मक फोटो)

Deoria  Brick Furnace Accident: देवरिया (Deoria) जिले के एक ईंट भट्ठे (Brick Furnace) में ईंटों का ढेर गिरने से उसमें दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई थी. अब इस मामले में पुलिस ने भट्ठा मालिक समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है. वहीं श्रम विभाग (Labour Department) ने भट्ठे पर छापेमारी कर 14 बाल श्रमिकों को बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के बलौदाबाजार जिले के निवासी मोहित राम यादव की तहरीर पर रविवार को चार नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी भट्ठा मालिक मुक्तिनाथ त्रिपाठी के अलावा अजीत त्रिपाठी, संजू, मुस्तफा और चार अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत आईपीसी की अन्य धारा और बालक श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम 1986 की धारा 14 के तहत रामपुर कारखाना थाने में मामला दर्ज किया गया है. श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने बताया कि संबंधित ईंट भट्ठा स्थल की जांच की गई और मौके पर कुल 83 श्रमिक काम करते पाए गए, जिनमें 14 बाल श्रमिक (बालक-बालिका) मिले.

घायलों में छत्तीसगढ़ की तीन महिलाएं भी शामिल
संकल्प शर्मा ने बताया कि भट्ठे पर काम कर रहे 14 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया और जिला अस्पताल में आयु परीक्षण कराकर उन्हें ‘चाइल्ड वेलफेयर कमेटी’ के हवाले कर दिया गया. श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि ईंट भट्ठे पर विभिन्न श्रम नियमों का उल्लंघन होता हुआ भी पाया गया. उल्लेखनीय है कि देवरिया नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्रीयश त्रिपाठी ने शनिवार को बताया था कि रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में स्थित एक ईंट भट्ठे में ईंटों का ढेर गिर गया जिसमें दबने से वहां काम करने वाले छत्तीसगढ़ के यशवंत उर्फ छोटू यादव (36) और हरीनाथ (35) की मौके पर ही मौत हो गई. सीओ ने बताया कि हादसे में छत्तीसगढ़ की रहने वाली महिला मजदूर सीमा (45), सरोजिनी (50) और जमोतरी (52) गंभीर रूप से घायल हो गईं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles