
पंजाब के फाजिल्का थाना सदर पुलिस ने 7 किलो चूरा पोस्त के साथ एक युवती को काबू किया है। जांच अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि वह साथी कर्मचारियों के साथ गश्त करते हुए राणा टी-पॉइंट पर पहुंचे तो सामने से एक युवती अपने सिर पर प्लास्टिक का गट्टा उठाकर आती दिखाई दी।
आरोपी युवती चक्क अरनी वाला की रहने वाली
अधिकारी के अनुसार, पुलिस को देखकर युवती ने गट्टा नीचे फेंक दिया। शक के आधार पर प्लास्टिक के गट्टे की चैकिंग की गई तो उसमें 7 किलो चूरा पोस्त मिला। युवती ने अपना नाम पिंका रानी पुत्री कुलवंत सिंह निवासी चक्क अरनी वाला उर्फ कटियावाला बताया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।