14.8 C
Jalandhar
Monday, November 10, 2025
spot_img

‘अहंकार के कारण…’, अश्विनी वैष्णव बोले- देश में राज करना अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझते हैं राहुल गांधी

BJP Vs Congress: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद से बीजेपी और कांग्रेस के बीच ठन गई है. अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है.

Ashwini Vaishnav said parliament disqualified rahul gandhi because of his arrogance 'अहंकार के कारण...', अश्विनी वैष्णव बोले- देश में राज करना अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझते हैं राहुल गांधी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ( Image Source : Twitter- @BJP4India )

Ashwini Vaishnav On Rahul Gandhi: कांग्रेस और बीजेपी के बीच राहुल गांधी की सदस्यता और अडानी मुद्दे को लेकर खींचतान बढ़ती जा रही है. इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को उनके अहंकार के कारण संसद ने अयोग्य ठहराया गया. राहुल हकदारी की राजनीति करते हैं. वह सोचते हैं कि वह कानून और संविधान से ऊपर हैं.

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राहुल गांधी मानते हैं कि बाबा साहेब के बनाए संविधान के आधार पर बने सभी संस्थान उनसे नीचे हैं. संस्थानों की बात करने वाले देश को बताएं कि क्या जब प्रधानमंत्री विदेश में थे तो एक अध्यादेश को फाड़ना संस्थाओं का सम्मान करना नहीं था. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश के विकास के लिए नए जोश के साथ काम कर रही है. वर्तमान सरकार को अस्त-व्यस्त करने के एक ही लक्ष्य के साथ सारे भ्रष्टाचारी एक हो गए हैं.

‘राहुल ने किया लोकतंत्र को बदनाम’

अश्विनी ने आगे कहा कि राहुल ने भारत और उसके लोकतंत्र को बदनाम किया है. ओबीसी समुदाय के प्रति अपमानजनक टिप्पणी के कारण उन्हें उनके अहंकार के कारण अयोग्य घोषित किया गया है. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles