
पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सरकारी ड्यूटी में लापरवाही करने पर तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इनमें जिला मैनेजर मोहाली डिपो भगवान सिंह, डिप्टी मैनेजर लखन सिंह और PSEB के आंकड़ा सहायक जसप्रीत सिंह शामिल हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी मोहाली (एलीमेंट्री) और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भी शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
दरअसल, स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज SAS नगर, सरकारी प्राइमरी स्कूल लंबियां में सरप्राइज चेकिंग की। इस दौरान पांचवीं कक्षा के छात्रों ने मंत्री हरजोत सिंह बैंस को बताया कि उन्हें अभी तक अंग्रेजी विषय की पुस्तक नहीं मिली है। इसके तुरंत बाद मंत्री बैंस ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) के संबंधित अधिकारियों को पुस्तकों के बंटवारे संबंधी डाटा लेकर पेश होने के निर्देश दिए गए।
जांच में सामने आई लापरवाही
मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा पुस्तकों संबंधी डाटा की जांच की गई तो अधिकारियों की लापरवाही सामने आई। जांच में पाया गया कि अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही के कारण 3500 पुस्तकें प्रकाशित नहीं हो सकी। इसी कारण डेराबस्सी ब्लॉक में अंग्रेजी विषय की 1135 और बनूड़ ब्लॉक में 1400 पुस्तकें स्टूडेंट्स को नहीं मिल सकी।
मंत्री ने गंभीर लापरवाही बताया
मामले में गंभीर लापरवाही मानते हुए मंत्री बैंस ने अतिरिक्त मुख्य सेक्रेटरी को जिला मैनेजर मोहाली डिपो भगवान सिंह, डिप्टी मैनेजर मोहाली डिपो लखन सिंह और PSEB के आंकड़ा सहायक जसप्रीत सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए गए। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी मोहाली (एलीमेंट्री) और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को शोकॉज नोटिस जारी करने को कहा गया।