14.8 C
Jalandhar
Monday, November 10, 2025
spot_img

Electricity Crisis: बिजलीकर्मियों की हड़ताल से यूपी में जबरदस्त बिजली संकट, ओबरा ताप बिजली घर पूरी तरह ठप

Electricity Workers Strike in UP: हड़ताली कर्मचारियों का दावा है कि ओबरा ताप बिजली घर पूरी तरह ठप हो गया है. 200-200 मेगावॉट क्षमता की ओबरा ताप बिजली घर की पांचों इकाइयां अब बंद हो गई हैं.

power crisis in UP due to electricians strike, Obra thermal power house completely stalled ann Electricity Crisis: बिजलीकर्मियों की हड़ताल से यूपी में जबरदस्त बिजली संकट, ओबरा ताप बिजली घर पूरी तरह ठप

(प्रतीकात्मक फोटो)

UP News: उत्तर प्रदेश में बिजलीकर्मियों की हड़ताल का प्रदेश की बिजली व्यवस्था पर जबरदस्त असर दिखाई दे रहा है. कर्मचारियों की हड़ताल से यूपी की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. यूपी के कई जनपदों में बत्ती गुल हो गई है. लखनऊ, कानपुर, आगरा, देवरिया, शामली, अमेठी समेत कई जनपदों में पहले ही दिन बिजली का संकट खड़ा हो गया वहीं कई जगहों पर बत्ती गुल होने की वजह से उद्योग और छोटे कारखाने का काम ठप हो गया है. हड़ताली कर्मचारियों ने दावा किया है कि ओबरा ताप बिजली घर पूरी तरह ठप हो गया है.

यूपी बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का असरहड़ताली कर्मचारियों ने दावा किया है कि ओबरा ताप बिजली घर पूरी तरह ठप हो गया है. 200-200 मेगावॉट क्षमता की ओबरा ताप बिजली घर की पांचों इकाइयां अब बंद हो गई हैं, आम लोगों तक पहुंचने लगा है. कई जगहों पर घंटों से बिजली गुल है.  जिसके बाद यहां का उत्पादन शून्य हो गया है. यही नहीं ओबरा,अनपरा और पारीछा में 2410 मेगावाट उत्पादन की जगह महज 139 मेगावाट बिजली पैदा हो रही हैं, जिससे यूपी में जबरदस्त बिजली संकट खड़ा हो गया है.

कई जनपदों में बिजली व्यवस्था चरमराई

राजधानी लखनऊ में हड़ताल के पहले दिन से ही इसका असर दिखने लगा है. कई जगहों पर घंटों बिजली कटौती हो रही है.आगरा में मुख्य अभियंता कार्यालय पर बिजली कर्मचारियों का धरना चल रहा है. यहां के ग्रामीण इलाकों में फॉल्ट होने से बिजली नहीं मिल रही है जिससे आम लोग परेशान है. हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि अगले आदेश तक उनका धरना इसी तरह जारी रहेगा. वहीं शामली में भी बीती रात से बत्ती गुल हो गई है. यहां पर रात 11 बजे से शहर की बत्ती गुल है. अमेठी की बात करें तो यहां भी हड़ताल की वजह से विद्युत व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है. यहां आधे जिल में बिजली गुल है जिसके बाद पॉवर हाउस पर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है. देवरिया का भी यही हाल है, यहां के अधिकांश मोहल्ले में बिजली की सप्लाई नहीं हो रही है.

 

ऊर्जा मंत्री ने दी हड़तालियों को चेतावनी

वहीं दूसरी तरफ ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने हड़ताली कर्मचारियों को चेताया कि लाइन में फॉल्ट करने वालों और सप्लाई बाधित करने वालों पर आकाश-पाताल से खोजकर कार्रवाई की जाएगी. ऊर्जा मंत्री ने ऐसे कर्मचारियों पर रासुका लगाने की भी चेतावनी दी है. मंत्री का दावा है कि राज्य में बिजली आपूर्ति नियंत्रण में है. प्रदेश में चार-पांच हजार सरप्लस बिजली है.

हाईकोर्ट ने जारी किया अवमानना का नोटिस

इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की भी एंट्री हो चुकी है. कोर्ट ने विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के नेताओं को अवमानना का नोटिस जारी किया है और 20 मार्च को कोर्ट में तलब किया है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles