
दिव्या खोसला का फैशन के मामले में कोई जवाब नहीं है, साड़ी से लेकर लहंगे तक में उनकी चॉइस बिलकुल हट कर है. आप भी उनके लुक से खुद को इंस्पायर कर सकती हैं. यहां देखें उनकी शानदार तस्वीरें.

दिव्या खोसला ने इस लुक में पेस्टल कलर का लहंगा पहना हुआ है, जो वाकई बहुत ही खूबसूरत है. आप चाहें तो इस तरह के लहंगे से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं. इसके साथ आप ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं बालों को स्ट्रेट या फिर ऐसी बना सकती हैं. ये हर वेडिंग फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है.

पिंक बनारसी साड़ी में भी दिव्या खोसले कहर ढा रही हैं. बालों का बन बनाकर फूलों का गजरा इनके इस लुक में खूब चार चांद लगा रहा है. आप चाहें तो किसी फंक्शन के लिए इस तरह से खुद को तैयार कर सकती हैं.

साड़ियों के मामले में भी दिव्या की काफी अलग चॉइस है, उन्होंने सिंपल सी प्रिंटेड साड़ी को बहुत ही एलिगेंट तरीके से कैरी किया है. स्लीव लेस ब्लाउज के साथ उन्होंने टीम किया है, खुले बालों और लाइट मेकअप में उनका लुक काफी सिंपल मगर बहुत खूबसूरत लग रहा है. आप चाहे तो किसी किटी पार्टी या कोई नार्मल फंक्शन के लिए इस लुक को अपना सकती हैं.

लहंगे की चॉइस में भी दिव्या का कोई जवाब नहीं है. ब्लैक और गोल्डन कलर का ये लहंगा बहुत ही खूबसूरत है, दिव्या खोसला के इन खूबसूरत लहंगा लुक को कोई भी लड़की आसानी से कॉपी कर सकती है, जिससे वो बिल्कुल परफेक्ट लुक में नजर आएगी.

दिव्या खोसला का ये येलो शरारा लुक भी काफी इंस्पायरिंग है. पीले रंग के शरारे में दिव्या बेहद खूबसूरत लग रही है. नेट के ऊपर की गई हल्की कढ़ाई बहुत ही एलिगेंट लुक दे रहा है. दिव्या का ये लुक किसी वेडिंग फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस होगी.