29.7 C
Jalandhar
Sunday, July 6, 2025
spot_img

Exclusive: उपेंद्र कुशवाहा बोले- जेडीयू का RJD से विलय आत्मघाती होगा, तेजस्वी के नेतृत्व पर जानें क्या कहा

Upendra Kushwaha Statement: मुख्यमंत्री की ओर से घोषणा के बाद बुधवार को एबीपी न्यूज़ ने जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से बात की. पढ़िए एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.

Upendra Kushwaha Told JDU Merger with RJD will be Suicidal know what he said on Tejashwi Yadav Leadership 2025 ann Exclusive: उपेंद्र कुशवाहा बोले- जेडीयू का RJD से विलय आत्मघाती होगा, तेजस्वी के नेतृत्व पर जानें क्या कहा

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (फोटो- इंटरनेट मीडिया)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने 2025 की लड़ाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में लड़ने की घोषणा कर दी है. लगातार इस पर प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. बुधवार को एबीपी न्यूज़ ने जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) से बात की. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री के एलान के बाद खुद तेजस्वी यादव ने यह बात कही है कि अभी फोकस 2024 के चुनाव का है. हमारी पार्टी और गठबंधन के सामने अभी 2024 है और इसी पर बात करेंगे.

अभी सारा फोकस 2024 पर

वहीं एक सवाल पर कि तेजस्वी यादव को 2025 का लड्डू क्यों थमाया जा रहा है, कहीं 2024 में यादव वोट पर नजर तो नहीं है. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार हम सब के नेता हैं. उनके नेतृत्व में हम सब काम कर रहे हैं. फिलहाल 2024 के लिए ही हम सब लोगों की अर्जुन की तरह आंख लगी है. उसी पर सारा फोकस है. आगे उपेंद्र कुशवाहा ने कई और सवालों का भी जवाबा दिया. हालांकि तेजस्वी से जुड़े एक सवाल का सीधा-सीधा जवाब नहीं दिया.

तेजस्वी के नेतृत्व पर कहा- यह आज का एजेंडा नहीं

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 2025 के चुनाव को लड़ने की बात कही जा रही है तो क्या आप तेजस्वी को सीएम मानने के लिए तैयार हैं इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज का एजेंडा ही नहीं है. अभी सिर्फ 2024 का एजेंडा है. जेडीयू और आरजेडी के विलय की बात कही जा रही है. इस पर क्या कहेंगे. इस पर कहा कि पार्टी में कहीं से भी इस पर चर्चा नहीं है. अगर इस सुनी सुनाई बात पर सवाल है तो मैं यही कहूंगा कि यह जेडीयू के लिए पूरे तौर पर आत्मघाती बात होगी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles