
फिल्म इंडस्ट्री में लोगों के डार्क कांप्लेक्शन की वजह से उन्हें फिल्मों में काम नहीं करने दिया जाता है. हम एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बात करेंगे. जिनका गोरा रंग उनके लिए मुसीबत बन गया.

फिल्म इंडस्ट्री में काफी लोगों को डार्क कांप्लेक्शन की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. लेकिन आज हम एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बात करेंगे. जिनका रंग ज्यादा ही गोरा होने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

शायद आप यह सुनकर काफी ज्यादा हैरान होंगे लेकिन आपको बता दें कि ऐसी ही एक एक्ट्रेस है जो कि पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा बन चुकी हैं. उनका नाम मोमिना इकबाल है. जो कि बेहद ही खूबसूरत भी है.

लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी एक्ट्रेस मोमिना इकबाल ने अपने गोरे रंग को लेकर आपबीती सुनाते हुए बताया कि उनके बहुत ही ज्यादा फेयर कांप्लेक्शन की वजह से उनकी को एक्ट्रेसेस भी उनके साथ काम करने से काफी कतराती थी.

इतना ही नहीं मोमिना इक़बाल तो यह भी बताती हैं कि उनके साथ में मेल स्टार्स भी काम करने से घबराते थे. इतना ही नहीं शूटिंग के दौरान एक्टर्स पाकिस्तानी एक्ट्रेस का हाथ पकड़ने पर भी काफी घबराया करते थे.

एक्टर का ये भी कहना था कि अगर वह एक्ट्रेस का हाथ पकड़ लेते हैं तो इस स्क्रीन पर उनका कॉम्प्लेक्शन डार्क दिखेगा. जिस वजह से कई बार मोमिना इकबाल के साथ एक्टर्स की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री पर भी काफी असर देखने को मिला था.

मोमिना इक़बाल को इन्हीं सब दिक्कतों की वजह से कई बार रोल भी नहीं मिला करते थे. लेकिन एक्ट्रेस ने हार ना मानते हुए अपने करियर को आगे बढ़ाया और आज के वक्त में वह मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस में शुमार है. साथ ही एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि अब इंडस्ट्री में कॉम्प्लेक्शन को लेकर इतना भेदभाव नहीं देखा जाता है.