
पंजाब के फिरोजपुर शहर में हुंडई कंपनी के नकली स्पेयर पार्ट बेचे जा रहे हैं। पुलिस ने कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर 3 दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। कॉपीराइट एक्ट के तहत फिरोजपुर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
कंपनी की साख और इनकम प्रभावित पुलिस को दी शिकायत में 26 वर्षीय रोपड़ निवासी मनप्रीत सिंह ने बताया है कि वह हुंडई कंपनी का फील्ड अफसर है। उसे लगातार गुप्त सूचनाएं मिल रही थीं कि फिरोजपुर में कुछ दुकानदारों द्वारा कंपनी के जाली स्पेयर पार्ट बेचे जा रहे हैं। इससे कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा है। कंपनी की साख भी प्रभावित हो रही हैं।
तीनों को अधिकारी ने रंगे हाथों पकड़ा
मनप्रीत ने बताया कि उसने फिरोजपुर पहुंच कर अपने स्तर पर जांच की तो पाया कि यह सूचना सही है। इस दौरान रघु मनचंदा निवासी फिरोजपुर कैंट, अनुज सचदेवा निवासी फिरोजपुर शहर व रविंदर सिंह निवासी नूरपुर सेंठा को जाली स्पेयर पार्ट बेचते हुए पकड़ा।
CIA स्टाफ के प्रभारी तरसेम शर्मा ने बताया कि उक्त शिकायत के आधार पर फिरोजपुर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

