
भारत माला प्रोजेक्ट के तहत पंजाब में एक्वायर की जाने वाली जमीनों के मुआवजे को लेकर सरकार के साथ आज किसानों की बैठक होगी। चंडीगढ़ पंजाब भवन में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल मौजूद रहेंगे।
मीटिंग में मजदूर किसान संघर्ष कमेटी की तरफ से सुखविंदर सिंह सबरा, रणवीर सिंह राणा, सरवण सिंह पंधेर, सतनाम सिंह पन्नू आदि मौजूद रहेंगे। किसानों का कहना है कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत एक्वायर की जा रही जमीनों का मुआवजा एक तो कम दिया जा रहा है और ऊपर से उसमें भी भेदभाव किया जा रहा है।
एक ही गांव में जमीन के दो-दो भाव हैं। एक ही गांव में अलग-अलग तरह का मुआवजा मिल रहा है। किसानों का कहना है कि कुछ किसान लैंड लेस भी हुए हैं, उन पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

भूमि अधिग्रहण के वक्त हुई किसानों की झड़प
गुरदासपुर में मुआवजे को लेकर मजदूर किसान संघर्ष कमेटी के कार्यकर्ता पिछले काफी समय से धरना दे रहे हैं। पिछले दिनों जब प्रशासन के अधिकारी पुलिस टीम के साथ जमीन का अधिग्रहण करने पहुंचे तो वहां पर किसान भी आ गए। किसानों ने भूमि अधिग्रहण का काम रोक दिया और उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई थी।
इस झड़प के बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया था। इस लाठीचार्ज में पुलिस ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा था। पुलिस वालों ने महिलाओं को भी पीटा। पुलिस कर्मी द्वारा महिला की पिटाई की वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। जिसके बाद किसानों ने विरोध में रेलवे ट्रैक रोक दिए थे। इसके बाद सरकार ने बैठक का समय दिया था।