29.4 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

मुआवजे को लेकर किसानों की बैठक:कृषि मंत्री और CM के प्रमुख सचिव रहेंगे मौजूद, भारत माला प्रोजेक्ट के लिए एक्वायर की जाएगी जमीन

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के पधिकारियों के प्रदर्शन की फाइल तस्वीरें - Dainik Bhaskar
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के पधिकारियों के प्रदर्शन की फाइल तस्वीरें

भारत माला प्रोजेक्ट के तहत पंजाब में एक्वायर की जाने वाली जमीनों के मुआवजे को लेकर सरकार के साथ आज किसानों की बैठक होगी। चंडीगढ़ पंजाब भवन में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल मौजूद रहेंगे।

मीटिंग में मजदूर किसान संघर्ष कमेटी की तरफ से सुखविंदर सिंह सबरा, रणवीर सिंह राणा, सरवण सिंह पंधेर, सतनाम सिंह पन्नू आदि मौजूद रहेंगे। किसानों का कहना है कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत एक्वायर की जा रही जमीनों का मुआवजा एक तो कम दिया जा रहा है और ऊपर से उसमें भी भेदभाव किया जा रहा है।

एक ही गांव में जमीन के दो-दो भाव हैं। एक ही गांव में अलग-अलग तरह का मुआवजा मिल रहा है। किसानों का कहना है कि कुछ किसान लैंड लेस भी हुए हैं, उन पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

भूमि अधिग्रहण के वक्त हुई किसानों की झड़प
गुरदासपुर में मुआवजे को लेकर मजदूर किसान संघर्ष कमेटी के कार्यकर्ता पिछले काफी समय से धरना दे रहे हैं। पिछले दिनों जब प्रशासन के अधिकारी पुलिस टीम के साथ जमीन का अधिग्रहण करने पहुंचे तो वहां पर किसान भी आ गए। किसानों ने भूमि अधिग्रहण का काम रोक दिया और उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई थी।

इस झड़प के बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया था। इस लाठीचार्ज में पुलिस ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा था। पुलिस वालों ने महिलाओं को भी पीटा। पुलिस कर्मी द्वारा महिला की पिटाई की वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। जिसके बाद किसानों ने विरोध में रेलवे ट्रैक रोक दिए थे। इसके बाद सरकार ने बैठक का समय दिया था।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles