Farrukhabad Suicide Case: एसपी ने बताया कि पुष्पा ने जहर खाकर आत्महत्या की और इसके बाद संजय ने फांसी लगाकर जान दे दी. शवों के पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी कराई जाएगी.
(फर्रुखाबाद में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, प्रतीकात्मक तस्वीर-एबीपी)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले के कायमगंज कोतवाली इलाके में एक नव विवाहित पति-पत्नी ने कथित रूप से खुदकुशी (Suicide) कर ली है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की जिसके बाद उसके पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने पत्रकारों को बताया कि कायमगंज कोतवाली के ग्राम नगला दत्तू में किराये के घर में रहने वाले नव दंपति संजय (25) और उसकी पत्नी पुष्पा (21) ने आत्महत्या कर ली.
एसपी ने और क्या बताया
फर्रुखाबाद के एसपी के मुताबिक, पुलिस को घटना की सूचना मृतक संजय के चचेरे भाई मनोज कुमार ने दी. उन्होंने मनोज से मिली जानकारी के हवाले से बताया कि पुष्पा ने जहर खाकर आत्महत्या की और इसके बाद संजय ने भी फांसी लगाकर जान दे दी. अधिकारी ने बताया कि संजय मूल रूप से शाहजहांपुर जिले के कटरा इलाके का निवासी था जिसका विवाह मझोला की रहने वाली पुष्पा से हुआ था.
पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी
एसपी ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए ‘फील्ड यूनिट’ को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि शवों के पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पुष्पा का आठ माह पूर्व ही संजय से विवाह हुआ था. संजय बिजली विभाग में मीटर रीडिंग का कार्य करता था. बता दें कि घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. बता दें कि शुक्रवार को यूपी के बांदा में भी पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी. इसमें आपसी विवाद की बात बताई जा रही थी.