29.8 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

Fatehpur News: बिजली विभाग के संविदा और जूनियर इंजीनियर्स की 15 मांगों को लेकर हड़ताल, मांगें न पूरी होने पर दी चेतावनी

UP News: विधुत विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकालकर अपनी मांगों को पूरा करने की सरकार से बात रखी और सरकार को सख्त चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे पूरी नही होगी यह हड़ताल जारी रहेगी.

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर विधुत विभाग के संविदा, जूनियर इंजीनियर सहित कर्मचारियों ने काम बन्द कर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए. साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार को सख्त चेतावनी दी कि जबतक उनकी मांगे पूरी नही होगी यह हड़ताल जारी रहेगी. विधुत विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकालकर अपनी मांगों को पूरा करने की सरकार से बात रखी.

Fatehpur News Contract and Junior Engineers of Electricity Department are on strike for 15 demands ANN Fatehpur News: बिजली विभाग के संविदा और जूनियर इंजीनियर्स की 15 मांगों को लेकर हड़ताल, मांगें न पूरी होने पर दी चेतावनी

(मशाल जुलूस निकालते बिजली कर्मचारी)

 

जिला मुख्यालय स्थित हाईडिल कॉलोनी में हड़ताल पर बैठे विधुत कर्मचारी संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश और राज्य विधुत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के नेतृत्व में संविदा कर्मचारी,अवर अभियंता,अभियंताओं ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर केंद्र और प्रदेश को सख्त चेतावनी दी कि जबतक उनकी मांग पूरी नही होगी, हड़ताल जारी रहेगी और जरूरत पड़ी तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा.

15 मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे 
विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सह संयोजक प्रमोद कुमार सिंह, सुनील कुमार ने बताया कि 15 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल चल रहा है, जिसमे हमारी प्रमुख मांग सभी श्रेणी के बिजली कर्मचारियों, अवर अभियंता के वेतन की समस्या दूर की जाए. तेलंगाना, पंजाब, दिल्ली, उड़ीसा सरकार के आदेश की तरह ऊर्जा निगमों के समस्त संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए. ट्रांसफार्मर वर्कशाप के निजीकरण के आदेश वापस लिए जाए और 220 केवी, 440 केवी और 765 केवी विधुत उपकेंद्रों का आउटसेसिंग के माध्यम से परिचालन और अनुरक्षण के निजी काम के आदेश निरस्त किया सहित 15 मांग है.

हड़ताल पर बैठे सभी विधुत कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि जबतक हम लोगों की मांग नही मानी जाएगी, यह हड़ताल जारी रहेगी, इस मौके पर जिले के सभी विधुत कर्मी मौजूद रहे. मशाल जुलूस निकालते हुए कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक आवास होते हुए पटेलनगर चौराहे तक भ्रमण किया.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles