
पंजाब में ड्रग डिस्पोजल के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को फिरोजपुर रेंज के फिरोजपुर, फाज्लिका व तरनतारन जिलों में पकड़े गए नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया। इस दौरान लेबल ड्रग डिस्पोजल कमेटी, जिला ड्रग डिस्पोजल कमेटियों द्वारा रणजीत सिंह ढिल्लों DIG फिरोजपुर रेंज मौजूद रहे।
नशीले पदार्थ तरनतारन के SSP गुरमीत सिंह, फाज्लिका की SSP अवनीत कौर और फिरोजपुर के SSP भूपिंदर सिंह के अलावा SP-DSP की मौजूदगी में हाईकोर्ट की गाइड लाइन के तहत नष्ट कराए गए। ड्रग्स को सुखबीर एग्रो लिमिटेड हुकुमत सिंह वाला में डिस्पोज किया गया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए थे।

तीनों शहरों में मिली इतनी ड्रग्स नष्ट की गई
मिली जानकारी के अनुसार, फिरोजपुर जिले से 22 किलो 62 ग्राम हेरोइन, फाजिल्का से 88.375 किलोग्राम हेरोइन और 343700 नशे की गोलियां, तरनतारन पुलिस द्वारा 74.904 किलोग्राम हेरोइन, 27767 नशे की गोलियां, 1449 नशे के कैप्शूल, 13.700 नशीला पदार्थ, 30.350 किलोग्राम भुक्की, 184 टीके, 143 वैल्स, 27 ग्राम स्मैक, 4.960 किलोग्राम चरस और 166 हरे पौधे नष्ट किए गए।
बताया जा रहा है कि यह सब नशीले पदार्थ सरहदी इलाकों में गश्त के दौरान तस्करों से बरामद किए गए थे।