30.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 8, 2025
spot_img

FIFA WC 2022: आज तीसरे स्थान के लिए क्रोएशिया और मोरक्को के बीच टक्कर, जानें किसका पलड़ा है भारी

Morocco vs Croatia: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज तीसरे स्थान के लिए मुकाबला होगा. क्रोएशिया और मोरक्को की टीमें आमने-सामने होंगी.

FIFA World Cup 2022 Third Place match Croatia vs Morocco record head to head FIFA WC 2022: आज तीसरे स्थान के लिए क्रोएशिया और मोरक्को के बीच टक्कर, जानें किसका पलड़ा है भारी

क्रोएशियन प्लेयर्स (सोर्स: Getty Images)

FIFA WC 2022 Third Place Match: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में आज (17 दिसंबर) तीसरे स्थान के लिए मैच खेला जाएगा. इसमें सेमीफाइनल मुकाबलों में पराजित हुई टीमें भिड़ती हुई नजर आएंगी. क्रोएशिया और मोरक्को के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा. कतर में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में क्रोएशिया को अर्जेंटीना के हाथों 0-3 से मैच गंवाना पड़ा था. वहीं, मोरक्को को फ्रांस ने 2-0 से शिकस्त दी थी.

वर्ल्ड कप 2022 की रनर-अप रही क्रोएशिया का पलड़ा इस मैच में भारी नजर आ रहा है. टीम में लुका मोड्रिच, पेरिसिच, क्रेमरिच और लवरन जैसे कई स्टार खिलाड़ी हैं. दिग्गज खिलाड़ी लुका मोड्रिच के लिए यह वर्ल्ड कप का आखिरी मुकाबला भी होगा. ऐसे में क्रोएशिया अपने इस स्टार खिलाड़ी को जीत के साथ वर्ल्ड कप विदाई देना चाहेगी.

उधर, मोरक्को की टीम भी कुछ कमजोर नहीं रही है. टीम ने कई उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल तक की राह तय की थी. मोरक्को ने बेल्जियम और कनाडा को हराकर ग्रुप में टॉप पर रहते हुए नॉक आउट स्टेज में क्वालिफाई किया था. मोरक्को ने राउंड ऑफ-16 में स्पेन और क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल जैसी टीमों का हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

क्रोएशिया ने ग्रुप स्टेज में मोरक्को और बेल्जियम के साथ ड्रॉ और कनाडा के खिलाफ मैच जीतकर राउंड ऑफ-16 में जगह बनाई थी. नॉक आउट स्टेज में क्रोएशिया ने पहले जापान और बाद में ब्राजील को हराते हुए सेमीफाइनल की टिकट कटाई थी.

क्रोएशिया और मोरक्को के बीच पिछला मुकाबला रहा था ड्रॉ
क्रोएशिया और मोरक्को की टीमें इस वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में थी. दोनों के बीच मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा था. इस मुकाबले में बॉल पजेशन में क्रोएशिया (57%) आगे रही थी. वहीं, गोल अटेम्प्ट करने के मामले में मोरक्को (8) ने बाजी मारी थी. क्रोएशिया ने भी 6 बार मोरक्को के गोल पोस्ट पर हमला बोला था. पिछले मैच में क्रोएशिया ने जहां 592 पास पूरे किए थे, वहीं मोरक्को की टीम 290 पास पूरे कर पाई थी.

कब और कहां देखें मुकाबला?
फीफा वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान के लिए होने वाला यह मुकाबला खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. 17 दिसंबर को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे मैच शुरू होगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18 1 और स्पोर्ट्स18 1HD पर किया जाएगा. जियो सिनेमा और एमटीवी एचडी एप पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles