31.4 C
Jalandhar
Thursday, July 17, 2025
spot_img

FIFA WC 2022: अर्जेंटीना बनाम नीदरलैंड्स मैच के दौरान बड़ा हादसा, अमेरिकी फुटबॉल जर्नलिस्ट ग्रांट वाहल का निधन

FIFA World Cup 2022: अमेरिकी फुटबॉल जर्नलिस्ट ग्रांट वाहल की अर्जेंटीना बनाम नीदरलैंड्स क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान मौत हो गई. वह अपना आठवां फीफा वर्ल्ड कवर कर रहे थे.

fifa world cup 2022 Big accident during Argentina vs Netherlands match American soccer journalist Grant Wahl dies FIFA WC 2022: अर्जेंटीना बनाम नीदरलैंड्स मैच के दौरान बड़ा हादसा, अमेरिकी फुटबॉल जर्नलिस्ट ग्रांट वाहल का निधन

ग्रांट वाहल

Soccer JournalistGrant Wahl Died: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में 9 दिसंबर को अर्जेंटीना बनाम नीदरलैंड्स मैच के दौरान बड़ा हादसा हुआ. इस बीच संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे बड़े फुटबॉल राइटर्स में से एक ग्रांट वाहल का मैच कवर करते हुए निधन हो गया. वाहल के पास बैठी अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, वाहल अतिरिक्त समय के दौरान मीडिया ट्रिब्यून में सीट पर गिर गए. उनके पास बैठे पत्रकारों ने सहायता के लिए फोन किया. आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारियों ने वाहल को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई.

यूएस फुटबॉल फेडरेशन ने जताया दुख

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को वाहल ने ट्वीट कर कहा था कि उन्होंने उस दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. अमेरिकी पत्रकार जो वाहल को करीब से जानते थे उनका कहना है कि वह 49 साल के थे. यूएस फुटबॉल फेडरेशन ने अपने बयान में कहा, हम हमेशा खेल के बारे में  व्यवहारिक और मनोरंजन कहानियां देने के लिए ग्रांट पर भरोस कर सकते है. मानवाधिकारों को आगे बढ़ाने के लिए खेल की शक्ति में ग्रांट का विश्वास था. वह सभी के लिए प्रेरणा बने रहेंगे. उन्होंने फुटबॉल को ही अपना जीवन बना लिया था. हम उनके निधन से टूट गए हैं क्योंकि अब हमारे बीच उऩका शानदार लेखन नहीं रहा.

वाहल का 8वां विश्व कप

ग्रांट वाहल आठवां फीफा वर्ल्ड कप कवर कर रहे थे. उन्होंने सोमवार को अपनी वेबसाइट पर लिखा कि कतर में रहते हुए वह एक मेडिकल क्लीनिक गए थे. उन्होंने आगे लिखा, मेरा शरीर आखिरकार टूट रहा था. तीन सप्ताह तक बहुत कम सोया. काफी तनाव और बहुत सारा काम यह आपके लिए कर सकता है. ग्रांट के मुताबिक, बीते 10 दिनों में जो ठंड थी, वह अमेरिका और नीदरलैंड्स मैच की रात में अधिक गंभीर हो गई. मैं अपने सीने में दबाव और असुविधा के नए स्तर को महसूस कर सकता था. वाहल ने लिखा, उनकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव रही और लक्षणों के लिए इलाज की मांग की.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles