24.3 C
Jalandhar
Wednesday, July 9, 2025
spot_img

FIFA World Cup Couple Viral Video : कतर विश्वकप की इस वायरल वीडियो को देख आप भी कहेंगे- मोहब्बत बड़े काम की चीज है

FIFA World Cup in Qatar: 15-सेकंड की क्लिप को ट्विटर पर 14 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. इसे ब्राजील के विश्व कप क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया द्वारा हार के दौरान साझा किया गया था.

FIFA World Cup 2022 Couple love Video viral on social media watch reaction FIFA World Cup Couple Viral Video : कतर विश्वकप की इस वायरल वीडियो को देख आप भी कहेंगे- मोहब्बत बड़े काम की चीज है

कतर विश्वकप का वायरल वीडियो

FIFA World Cup in Qatar: कतर में विश्वकप जारी है और फुटबॉल फैन्स के बीच इसका क्रेज साफ तौर पर देखा जा रहा है. मैच के दौरान खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों तक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसा ही एक वीडियो ब्राजील की एक लड़की का वायरल हुआ है.  इस वीडियो को देख यूजर्स खूब प्यार बरसा रहे हैं. आइए देखते हैं क्या है वीडियो में ऐसा जो वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में क्या है

ब्राजील की एक महिला प्रशंसक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला मैच के दौरान मेकअप लगा रही है. वहीं एक आदमी जो बगल में बैठा है वह फोन का इस्तेमाल कर उस महिला की मदद कर रहा है. उसने कैमरा ऑन कर रखा है और महिला उस फोन के कैमरे में देखकर आईलाइनर लगा रही है.

15-सेकंड की क्लिप को ट्विटर पर 14 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. इसे ब्राजील के विश्व कप क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया द्वारा हार के दौरान साझा किया गया था.

इस ट्वीट को 25,000 से अधिक बार रीट्वीट किया गया है और 205,000 से अधिक लाइक्स मिले हैं. जिस यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है उसने लिखा है, “मैंने अब तक विश्व कप में सबसे अच्छी चीज देखी है.”

गोल्डन बूट की रेस में यह खिलाड़ी आगे
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में गोल्डन बूट अवॉर्ड में फ्रांस के किलियन एमबाप्पे सबसे आगे हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 5 गोल दागे हैं. उनकी गोल की संख्या में और इजाफा हो सकता है, क्योंकि फ्रांस की टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री की है. फ्रांस 15 दिसंबर को सेमीफाइनल मुकाबला मोरक्के के खिलाप खेलेगा. ऐसे में उम्मीद है कि एमबाप्पे अपने गोल की संख्या में इजाफा करेंगे.

मेसी-गिरौड भी रेस में शामिल
अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और फ्रांस के ओलिवर गिरौड गोल्डन बूट अवॉर्ड के लिए किलियन एमबाप्पे के कड़ी टक्कर दे रहे हैं. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मेसी ने अर्जेंटीना का प्रतिनिधित्व करते हुए चार गोल दागे हैं. वह अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. इस विश्व कप में मेसी सर्वाधिक गोल करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी हैं. उधर फ्रांस के ओलिवर गिरौड भी टूर्नामेंट में चार गोल कर चुके है. वह भी गोल्डन बूट अवॉर्ड की रेस में बने हुए हैं. अर्जेंटीना की टीम क्रोएशिया के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मुकाबला 14 दिसंबर को खेलेगी

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles