29.4 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

पंजाब में कांग्रेस MLA शेरोवालिया पर FIR:जालंधर में वोटिंग के दिन AAP विधायक टौंग का काफिला रोका था; ड्राइवर की शिकायत पर केस

जालंधर उपचुनाव की वोटिंग के दिन शाहकोट के विधायक हरदेव सिंह शेरोवालिया ने आम आदमी पार्टी के विधायक का काफिला रोका था। - Dainik Bhaskar
जालंधर उपचुनाव की वोटिंग के दिन शाहकोट के विधायक हरदेव सिंह शेरोवालिया ने आम आदमी पार्टी के विधायक का काफिला रोका था।

पंजाब में शाहकोट विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लाडी शोरवालिया पर FIR दर्ज की गई है। उन्होंने जालंधर लोकसभा उपचुनाव की वोटिंग के दिन अमृतसर के बाबा बकाला से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक दलबीर सिंह टौंग पर चुनाव आयोग की आचार संहिता की उल्लंघना का आरोप लगाते हुए काफिला रोका था।

कांग्रेस विधायक के खिलाफ शाहकोट थाने में विधायक दलबीर टौंग के ड्राइवर गगनदीप अरोड़ा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा FIR में 12 अन्य लोगों का भी नाम शामिल है। गगनदीप ने अपनी शिकायत में कहा कि वह विधायक टौंग के काफिले को सुल्तानपुर लोधी बाया जालंधर लेकर जा रहे थे।

उसी दौरान शाहकोट के विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने अपने समर्थकों के साथ उनकी गाड़ी को रोक लिया। यहां तक कि उनकी गाड़ी की चाबी भी निकाल ली। इसके बाद पुलिस को उन्होंने मौके पर बुलाया तो पुलिस उन्हें थाने लेकर गई थी।

देखें विधायक पर दर्ज FIR की कॉपी…

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles