
वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए रविवार को फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए गुजरा। फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित महसूस कराना एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखना है। एसएसपी दयामा हरीश कुमार ओम प्रकाश ने बताया कि शहर की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
सभी एंट्री प्वाइंटों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी को भी शहर का माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें। किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के नजर आने पर तुरंत नजदीकी थाने को सूचित करें।

