
पंजाब के जिला लुधियाना में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने आए बुजुर्ग व्यक्ति और उसकी छोटी बहन को नौसरबाजों ने शिकार बना लिया। तीन बदमाशों ने चालाकी से एटीएम कार्ड बदल लिया। कुछ देर बाद बुजुर्ग की घर बैठी बड़ी बहन के मोबाइल पर पैसे निकलने के संदेश आने लगे। नौसरबाजों ने तीन बार में 80 हजार रुपए निकलवाए।

बैंक कर्मचारियों ने नहीं की सुनवाई
बुजुर्ग ज्वाला सिंह ने आरोप लगाया कि जब उसके पैसे निकलने शुरू हुए थे तो वह तुरंत बैंक के अंदर जाकर अधिकारियों के सामने शोर मचाने लगा कि उसकी बहन का कार्ड ब्लॉक कर दें, लेकिन किसी बैंक अधिकारी ने उसकी मदद नहीं की। उसकी बड़ी बहन पैरालाइज्ड है, वह उसके पैसे निकलवाने आए थे।

उसने बैंक कर्मचारियों को पूरी बात बताई, लेकिन बैंक कर्मचारियों का कहना था कि जिसका खाता या एटीएम कार्ड है वह खुद कार्ड बंद करवाने आए। ज्वाला सिंह ने कहा कि जब उसने वीडियो कॉल करके 80 हजार रुपए निकल जाने के बाद रोती हुई बड़ी बहन बैंक कर्मचारियों को दिखाई तब उन्होंने कार्ड ब्लॉक किया, लेकिन तब तक 80 हजार निकल चुके थे। ज्वाला सिंह ने बताया कि उसकी बहन के खाते में कुल 1 लाख 54 हजार रुपए थे। जिसमें से 80 हजार नौसरबाजों ने निकलवा लिए हैं।
20 हजार में से अभी निकलवाए थे सिर्फ 5 हजार
ज्वाला सिंह ने बताया कि पीएनबी एटीएम से उसने कुल 20 हजार रुपए निकलवाने थे। अभी फिलहाल 5 हजार रुपए निकलवाए थे। इस बीच एक युवक उनके पास आकर खड़ा हो गया। 5 हजार निकलवाने के बाद एटीएम से रसीद नहीं निकल रही थी। इतने में उस युवक ने उसे बातों में उलझा लिया। कुछ सेकेंड में उस युवक के दो अन्य साथी भी अंदर आए गए। पलभर में नौसरबाजों ने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। आरोपियों की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

बैंक मैनेजर बोले- शिकायत मिलने तक 80 हजार निकल चुके थे
बैंक मैनेजर जतिंद्र कुमार ने बताया कि बैंक के ग्राहक को खाते से पैसे निकलने के बाद इस ठगी का पता चला है। जब तक शिकायत उनके पास पहुंची तब तक 80 हजार रुपए निकल चुके थे।
सीसीटीवी पर पुलिस कर रही वर्क
DSP वरियाम सिंह ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। एटीएम से नौसरबाजों की तस्वीरें लेकर जल्द गिरफ्तार करने के लिए छापामारियां शुरू कर दी गई हैं। पुलिस फुटेज पर वर्क कर रही है।