
पंजाब के फिरोजपुर शहर के RSD कॉलेज से रिटायर्ड प्रोफेसर 74 वर्षीय गुरदेव सिंह मित्तल के साथ 2 लाख रुपए की ठगी हुई है। प्रोफेसर की शिकायत पर पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे जिला निवासी मोहम्मद अनास को नामजद किया है।
सिटी बैंक की रसीद दिखाकर भरोसा दिलाया
प्रोफेसर ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया के स्थायी निवासी हैं। उन्हें 12 मई 2022 को एक विदेशी नंबर से टेलीफोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें अपना पुराना क्लासफेलो बताते हुए कहा कि आपके बैंक खाते में 7 लाख रुपए भेज रहा हूं। मुझे अपने बैंक खाते की डिटेल भेज दाे, इसमें से कुछ रकम उसके दोस्त हरजीत दिल्ली वाले को देने की हिदायत भी दी। उसने सिटी बैंक की एक रसीद उसी दिन 7.45 लाख रुपए की भेज दी।
दोस्त के खाते में 2 लाख रुपए डलवा लिए
गुरदेव के अनुसार, रसीद देखने बाद उसे बैंक खाते में पैसे जमा होने का यकीन हो गया। इसके बाद फोन आया और कहा गया कि 24 घंटे के अंदर खाते में पैसे आ जाएंगे। उसी दिन शाम को फिर उसी शख्स का फोन आया और उसने कहा कि उसके दोस्त हरजीत को इमरजेंसी पड़ गई है। उसे 3 लाख रुपए की मदद कर दें। उन्होंने 2 लाख रुपए की मदद कर दी। परंतु आरोपी द्वारा उनके खाते में भेजे गए 7.45 लाख रुपए आज तक नहीं आए।
2 लाख रुपए की ठगी होने का अहसास होने पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।