27.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 29, 2025
spot_img

Freddy Review: खतरनाक डेंटिस्ट बने कार्तिक की अब तक की सबसे अलग फिल्म, अलाया फर्नीचरवाला ने भी किया हैरान

Freddy Review: फिल्म में कार्तिक आर्यन फ्रेडी नाम के एक डेंटिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं. कार्तिक ने मूवी में जबरदस्त काम किया है, जिसकी तारीफ हो रही है

 

Freddy Reviews kartik aaryan best performance Alaya F good storyline Freddy Review: खतरनाक डेंटिस्ट बने कार्तिक की अब तक की सबसे अलग फिल्म, अलाया फर्नीचरवाला ने भी किया हैरान

कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी का रिव्यू

 

Freddy Review: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो हैं. ये बात सुनकर शायद कार्तिक भी पक गए होंगे. चॉकलेटी और कॉमेडी रोल्स में कार्तिक को देखकर कुछ लोगों को भी लगता था कि कार्तिक को कुछ नया करना चाहिए और कार्तिक ने नया कर लिया है. फ्रेडी में आपको एक नए कार्तिक दिखेंगे. ऐसे कार्तिक जो अब से पहले कभी नहीं दिखे. इसे कार्तिक के करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस कहा जा सकता है.

कहानी

ये कहानी है फ्रेडी नाम के एक डेंटिस्ट की जिसे लड़कियां भाव नहीं देती है और डॉक्टर साहब को लड़कियों से बात तक करने में डर लगता है. लेकिन फिर उन्हें एक लड़की दिखती है और कार्तिक को वो बहुत ज्यादा पसंद आ जाती है. वो लड़की कार्तिक के पास अपने दांतों का इलाज करवाने भी पहुंच जाती है. फिर कहानी आगे बढ़ती है लेकिन एक ट्विस्ट के साथ और एक नहीं बहुत सारे ट्विस्टके साथ. एक मर्डर होता है और फिर वो होता है जिसकी आप उम्मीद भी नहीं करते. डरे सहमे डॉक्टर फ्रेडी ये भी कर सकते हैं. आप सोच नहीं पाते और हर थोड़ी देर में फ्रेडी आपको हैरान करता है.

एक्टिंग

कार्तिक ने फिल्म में कमाल का काम किया है. एक ऐसा लड़का जो लड़कियों के सामने अपना नाम तक बताने में डरता है. डरा सहमा रहता है. इस किरदार को कार्तिक ने पूरे परफेक्शन के साथ निभाया है. आपको ये फिल्म देखकर लगता है कि कार्तिक की एक्टिंग रेंज काफी बड़ी है. वो सिर्फ एक चॉकलेटी बॉय का किरदार ही नहीं निभा सकते या भूल भुलैया जैसी कॉमेडी ही नहीं कर सकते. डॉक्टर फ्रेडी जैसा किरदार भी निभा सकते हैं जो एक मास्टर माइंड है. इस फिल्म में कार्तिक काफी हैरान करते हैं और खूब एंटरटेन करते हैं. अलाया फर्नीचरवाला ने भी शानदार काम किया है. जिस तरह उनका किरदार रंग बदलता है आप हैरान रह जाते हैं. ये फिल्म अलाया की भी सबसे बेहतरीन फिल्म कही जा सकती है. ये फिल्म कार्तिक और अलाया के ही कंधों पर टिकी है और दोनों ने अपना बेस्ट किया है.

डायरेक्शन

फिल्म को शशांक घोष ने डायरेक्ट किया है, जो वीरे दी वेंडिग और खूबसूरत जैसी फिल्में बना चुके हैं. फिल्म में उनकी पकड़ कहीं ढीली नहीं पड़ी. एक के बाद एक ट्विस्ट एंड टर्न आपको लगातार फिल्म से जोड़े रखते हैं. फिल्म में वो होता है जिसकी उम्मीद नहीं होती और यही इस फिल्म की खासियत है. फिल्म में बहुत ज्यादा किरदार नही हैं लेकिन मौजूदा किरदार अपना अंदाज बदल कर आपको लगातार चौंकाते रहते हैं.

कुल मिलाकर ये एक अलग तरह की फिल्म है जिसे आप जरूर एन्जॉय करेंगे. फिल्म Disney Plus Hotstar पर आ चुकी है. अगर कार्तिक के फैन हैं तो आपको बहुत मजा आएगा और अगर नहीं हैं तो इसके बाद उनके फैन बन जाएंगे.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles