Gold Silver Price: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज यानी गुरुवार को सोने-चांदी के प्राइस में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में दोनों के प्राइस में बढ़त दर्ज की गई है.
सोना-चांदी के प्राइस
Gold Silver Price on 08 December 2022: आज के दिन यानी 8 दिसंबर 2022 को गुरुवार के दिन सोना और चांदी के प्राइस में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो सोना और चांदी (International Gold Silver Price) दोनों ही हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं भारतीय मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की बात करें तो यह भी दोनों की चमक में कमी देखी जा रही है. आज मार्केट खुलने के साथ ही सोना 53,999 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कल सोना 53,957 रुपये पर बंद हुआ था. फिलहाल 11:30 बजे सोने का प्राइस 53,970 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
वहीं आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी की बात करें तो यह आज 66,143 रुपये प्रति किलो पर खुला था. इसके बाद यह अभी तक उच्चतम स्तर 66,258 पर आ सका है. वहीं 11:30 बजे चांदी 66,126 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है. कल चांदी 856 रुपये प्रति किलो बढ़कर 66,270 रुपये पर बंद हुई थी
जानें इंटरनेशनल मार्केट में क्या है हाल?
वहीं इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो आज सोना बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. आज गोल्ड के इंटानेशनल प्राइस में 0.71 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. यह बढ़कर 1,783.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. वहीं चांदी के प्राइस की बात करें तो इसमें 0.44 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी. यह फिलहाल 22.63 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. बता दें कि पिछले 1 महीने में चांदी के प्राइस में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और यह 3.75 फीसदी तक बढ़ चुकी है.
गोल्ड की शॉपिंग करने से पहले इस बातों का रखें खास ख्याल
अगर आप वेडिंग के इस सीजन में सोना की शॉपिंग करने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ खास बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. Indian Standard Organization के लोगो को सोना खरीदने से पहले उस पर बने हॉलमार्क के निशान को चेक करने की सलाह देता है. हॉलमार्क से सोने की शुद्धता का प्रमाण मिलता है. इसके अलावा यह भी चेक करें कि आप सोना 24 कैरेट, 22 कैरेट, 20 कैरेट या 18 कैरेट में से कौन सा गोल्ड खरीद रहे हैं. इसके अलावा आप मेकिंग चार्ज जैसी चीजों को भी क्रॉस वेरीफाई कर लें. इसके साथ ही आप सोने के प्राइस को जरूर चेक करें.