27.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 29, 2025
spot_img

Gold Silver Price in UP Today: यूपी में आज सोना-चांदी खरीदना सस्ता हुआ या महंगा, जानिए- लखनऊ में क्या है रेट?

Lucknow Gold-Silver Price: लखनऊ में मंगलवार को 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 49 हजार 750 रुपये है जबकि 24 कैरेट (24 carat gold) 10 ग्राम गोल्ड का रेट 54 हजार 260 रुपये है.

UP News gold and silver buying cheaper or expensive today know what the rate in Lucknow Gold Silver Price in UP Today: यूपी में आज सोना-चांदी खरीदना सस्ता हुआ या महंगा, जानिए- लखनऊ में क्या है रेट?

(यूपी में सोने-चांदी के भाव)

Gold Silver Price in UP Today: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सोने-चांदी के भाव में मंगलवार को बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को प्रदेश में सोने के भाव (Gold Rate) में पिछले दिन के मुकाबले 160 रुपये का इजाफा हुआ है. राजधानी लखनऊ (Lucknow) की बात करें तो लखनऊ में मंगलवार को 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 49 हजार 7500 रुपये है, जबकि सोमवार को 10 ग्राम सोने का भाव 49 हजार 600 रुपये था. वहीं मंगलवार को 24 कैरेट (24 carat gold) 10 ग्राम गोल्ड का रेट 55 हजार 260 रुपये है, जबकि सोमवार को यह रेट 54 हजार 100 रुपये था.

लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव

  • 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 426 रुपये
  • 8 ग्राम सोने का भाव – 43 हजार 408रुपये
  • 10 ग्राम सोने का भाव – 54 हजार 260 रुपये
  • 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 42 हजार 600 रुपये

लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव

  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 975 रुपये
  • 8 ग्राम सोने का भाव – 39 हजार 800 रुपये
  • 10 ग्राम सोने का भाव – 49 हजार 750 रुपये
  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 97 हजार 500 रुपये

लखनऊ में आज चांदी हुई काफी मंहगी
वहीं चांदी की बात करें तो लखनऊ में सिल्वर के प्राइस में  1300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. यानी कल के मुकाबले चांदी आज मंहगी है. आज एक किलोग्रम चांदी का भाव 66 हजार 500 रुपये है वहीं कल 1 किलो चांदी की कीमत 65 हजार 200 रुपये थी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles