Gold Silver Price Today: घरेलू मार्केट के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी सोने और चांदी के प्राइस में तेजी दर्ज की जा रही है. सोने का भाव में 1.51 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है
गोल्ड सिल्वर प्राइस
Gold Silver Price on 1 December 2022: आज से साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर की शुरुआत हो गई है. इस महीने की शुरुआत के साथ ही आज इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है. वहीं घरेलू मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की बात करें तो इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. मार्केट खुलने के बाद शुरुआती दौर में MCX में शुरुआती दौर में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के प्राइस में गिरावट दर्ज की गई थी और यह 52,462 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. वहीं फिलहाल इसमें एक बार फिर जबरदस्त तेजी देखी गई है और यह 52,965 पर ट्रेड (Gold Price Today) कर रहा है. वहीं चांदी की बात करें तो यह घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट दोनों में ही चांदी के भाव में तेजी देखी गई है. सुबह 11:30 बजे चांदी के प्राइस में 1,160 रुपये की बढ़त के बाद यह 63,400 रुपये पर ट्रेड (Silver Price Today) कर रहा है.
इंटरनेशनल मार्केट का क्या है हाल-
घरेलू मार्केट के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी सोने और चांदी के प्राइस में तेजी दर्ज की जा रही है. सोने का भाव में 1.51 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 1,775.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में चांदी के प्राइस की बात करें तो इसमें 5.14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 22.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.