31.1 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

​​​​​​​​​​​​​​सेहत विभाग की अच्छी पहल:पंजाब की 13 हजार पंचायतों को तंबाकू के सेवन और न बेचने का दिलाएगा संकल्प

फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार भारत में तंबाकू के सेवन के कारण हर साल 10 मिलियन से ज्यादा मौतें होती हैं। दुनिया के 12% धूम्रपान करने वाले भारत में रहते हैं। लेकिन पंजाब से अच्छी खबर है, क्योंकि अब जल्द ही पंजाब तंबाकू मुक्त होगा। पंजाब में 31 मई से 31 जुलाई दो महीनों में 13 हजार से अधिक पंचायतों के अंतरगत आने वाले गांव तंबाकू सेवन न करने का संकल्प लेंगे। तंबाकू का सेवन और बेचने वालों पर जुर्माना होगा। राज्य के 739 गांव तंबाकू मुक्त हो चुके हैं। एक शहर भी तंबाकू मुक्त है। हमें भोजन की आवश्यकता है, तंबाकू की नहीं। यह थीम पूरे राज्य में गूंजेगा।

राज्य के 739 गांवों ने स्वयं को घोषित कर रखा है तंबाकू मुक्त; पंजाब हुक्का बार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने वाला देश का दूसरा राज्य

राहत देते वाले आंकड़े

एनएफएचएस-5 के आंकड़ों (2020-21) के अनुसार पंजाब में तंबाकू के उपयोग का प्रचलन 5 वर्षों के दौरान 19.2% से घटकर 12.9% हो गया है, जो देश के सभी राज्यों में सबसे कम है।

क्या है तंबाकू से खतरा…

तंबाकू किसी भी रूप या भेष में घातक है। वैज्ञानिक प्रमाणों ने स्पष्ट रूप से स्थापित किया है कि तंबाकू के धुएं के संपर्क में आने से मृत्यु, बीमारी और विकलांगता होती है। निकोटिन हानिकारक रसायन है। इसकी वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ने के साथ-साथ कई अन्य बीमारियां हो सकती हैं। धूम्रपान की वजह से रक्त, ब्लैडर, सर्विक्स, फेफड़ों, लिवर, गुर्दे, ग्रसनी, पैनक्रियाज़, मुंह, गले, लेरिंक्स, किडनी, कोलन, रेक्टम, पेट का कैंसर भी हो सकता है।

तंबाकू मुक्त शैक्षिक संस्थान

  • राज्य में 28632 में से 28244 विद्यालयों (98.6%) को 90% से अधिक के स्व-मूल्यांकन स्कोर के साथ तंबाकू मुक्त घोषित किया गया है।
  • राज्य में 739 गांवों ने स्वयं को तंबाकू मुक्त घोषित किया है। अब 2 महीने 13 हजार से अधिक पंचायतों को तंबाकू मुक्त गांव का प्रस्ताव देना होगा।
  • तंबाकू नियंत्रण कानून (कोटपा) 2003 के तहत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने, खुलेआम तंबाकू सामग्री बेचने ‌~10,000 तक जुर्माना और 5 साल कैद हो सकती है।

कार्रवाई

23 हजार से अधिक चालान हुए

सीओटीपीए 2003 के तहत राज्य में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत 2022-23 में 23,130 उल्लंघनकर्ताओं के चालान किए गए है।

हुक्का बार- 2 जिलों में हुई सजा

हुक्का बार में स्थायी रूप से प्रतिबंध लगाने वाला पंजाब देश का दूसरा राज्य है। मोहाली (जुर्माना 1 लाख और 3 साल कारावास) और संगरूर (जुर्माना ~55,000 व 3 साल कारावास) में दो अदालती मामलों के फैसले ने ड्रग और कॉस्मेटिक अधिनियम के तहत ई-सिगरेट के विक्रेताओं को दंडित किया है।

एनएफएचएस-5 के आंकड़ों (2020-21) के अनुसार पंजाब में पुरुषों के बीच तंबाकू का उपयोग पिछले 5 वर्षों के दौरान 19.2% से घटकर 12.9% हो गया है, जो देश के सभी राज्यों में सबसे कम है। 31 मई से 31 जुलाई तक राज्य में तंबाकू व धूम्रपान को लेकर बड़ा जागरुकता अभियान शुरु हो रहा है। राज्य की सभी पंचायतें तंबाकू के सेवन न करने का प्रस्ताव पारित करेगी। जल्द ही पंजाब तंबाकू मुक्त होगा। – (डा. जसकिरन कौर, असिस्टेंट डायरेक्टर कम स्टेट प्रोग्राम अफसर पंजाब)

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles