26.3 C
Jalandhar
Saturday, November 8, 2025
spot_img

Google Layoffs: क्या आने वाले वक्त में गूगल करेगी और छंटनी? CEO सुंदर पिचाई ने बता दिया आगे का प्लान

Google Layoffs 2023: दिग्गज टेक कंपनी के गूगल में और छंटनी के कयासों के बीच गूगल के सीईओ नें एक महत्वपूर्ण बयान दिया है. उन्होंने कंपनी के आगे के प्लान के बारे में जानकारी दी है.

Google to fire more employees in future know what google ceo Sundar Pichai said Google Layoffs: क्या आने वाले वक्त में गूगल करेगी और छंटनी? CEO सुंदर पिचाई ने बता दिया आगे का प्लान

गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ( Image Source : File Pic )

Google Layoffs: साल 2022 से शुरू हुई टेक कंपनियों की छंटनी का सिलसिला साल 2023 (Layoffs 2023) में भी जारी है. मेटा (Meta Layoffs) , माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Layoffs) , अमेजन, ट्विटर जैसी कई कंपनियों ने पिछले कुछ महीनों में कई चरण की छंटनी की है. इसका असर दुनियाभर के करोड़ों कर्मचारियों पर पड़ा है. इस लिस्ट में दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google Layoffs) का नाम भी शामिल है. अमेजन और मेटा के नक्शे कदम पर चलते हुए क्या गूगल भी जल्द ही बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की दूसरे दौर की छंटनी कर सकती है?

इस सवाल का जवाब देते हुए वॉल स्ट्रीट जर्नल से बातचीत करते हुए गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी फिलहाल अपने कामकाज को लेकर बहुत फोकस्‍ड है और अभी इसे गति देने के लिए बहुत से काम करना बचा है. उन्होंने कहा कि हम अपने जरूरी कार्य को प्राथमिकता के हिसाब से देखेंगे और लोगों का चुनाव उसी हिसाब से करेंगे.

आने वाले वक्त में गूगल में हो सकती है और छंटनी

वॉल स्ट्रीट जर्नल से बातचीत करते सुंदर पिचाई ने यह इशारा किया कि आने वाले वक्त में गूगल और कर्मचारियों की छंटनी (Google to Layoffs more Employees) कर सकता है. सीईओ ने यह साफ किया कि वह गूगल में कामकाज को 20 फीसदी अधिक कुशल बनाने चाहते हैं. ऐसे में हम हर दिन अपने काम को बेहतर ढंग से करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने कहा कि कंपनी अपने खर्च और कमाई के हिसाब को दोबारा रीस्ट्रक्चर करने की कोशिश कर रही है. इसके बिना काम न रुके और खर्च में भी कटौती हो सकेगी.

गूगल का AI पर है फोकस

गूगल AI केंद्रीय कार्यक्रम पर भी फोकस कर रहा है. उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बात करते हुए कहा कि हम लगातार एआई (Google on AI) पर लगातार काम कर रहे हैं. हम अपने अहम कार्यों को AI इस्तेमाल करने का प्रयास कर रहे हैं. मगर इस क्षेत्र में अभी बहुत से कार्य बाकी हैं. पिचाई ने साफ तौर पर यह जानकारी नहीं दी कि कंपनी अगले चरण में कुल कितने कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है, मगर छंटनी का इशारा जरूर दिया. गूगल पिछले कई दिनों से अपने खर्च को कम करने के लिए प्लान तैयार कर रहा है. ऐसे में आने वाले वक्त में और छंटनी की खबर मिल सकती है.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles