28 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

GT vs CSK: प्लेइंग-11, लाइव स्ट्रीमिंग, वेदर रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन, यहां मिलेगी गुजरात-चेन्नई मैच की पूरी जानकारी

IPL के 16वें सीजन का आगाज़ आज (31 मार्च) से हो रहा है. पहला मुकाबला गुजरात टायटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.

IPL 2023 Chennai Super Kings vs Gujarat Titans Match Prediction CSK vs GT Playing11 live telecast streaming pitch and weather report GT vs CSK: प्लेइंग-11, लाइव स्ट्रीमिंग, वेदर रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन, यहां मिलेगी गुजरात-चेन्नई मैच की पूरी जानकारी

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टायटंस ( Image Source : IPL )

CSK vs GT Match Preview: IPL 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच है. यह दोनों टीमें आज (31 मार्च) शाम 7.30 बजे आमने-सामने होंगी. चेन्नई की कमान जहां वेटरन खिलाड़ी एमएस धोनी के हाथ में ही होगी, वहीं गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे. IPL 2023 के इस ओपनिंग मैच से जुड़ी खास बातें क्या हैं? यहां जानें…

पहले मुकाबले में कैसी होगी पिच?
यह मुकाबला गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. यहां कुल 11 पिच बनी हुई हैं. 6 लाल मिट्टी और 5 काली मिट्टी वाली पीच हैं. पिछले साल IPL फाइनल में और जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में इस मैदान की जो पिच यूज़ हुई थी, वहां तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिली थी. यहां औस का भी ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. यहां टॉस हारने या जीतने का ज्यादा असर नहीं रहने वाला है.

कैसा रहेगा मौसम?
इस मुकाबले से पहले ही अहमदाबाद में बारिश हुई है, जिसके चलते दोनों टीमों के अभ्यास सत्र बाधित हुए. हालांकि आज होने वाले मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है. यानी मैच बिना बाधा के पूरा हो सकेगा.

कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
दोनों कप्तानों के पास प्लेइंग-11 की दो-दो लिस्ट होंगी, जो वह टॉस के बाद शेयर करेंगे. एक में पहले बल्लेबाजी करने की स्थिति में 11 खिलाड़ियों के नाम होंगे. वहीं, दूसरी लिस्ट में बाद में बल्लेबाजी करने परिस्थिति के हिसाब से 11 खिलाड़ियों के नाम होंगे. वैसे, दोनों लिस्ट में प्लेइंग-11 में बदलाव के आसार कम हैं. प्लेइंग-11 के साथ ही दोनों टीमें 5-5 सब्स्टिट्यूट प्लेयर्स के नाम भी देंगी. इनमें से एक खिलाड़ी बतौर इम्पैक्ट प्लेयर यूज किया जा सकेगा.

 

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉनवे, बेन स्टोक्स, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह.

गुजरात टायटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, आर साईं किशोर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शामी.

किसका पलड़ा रहेगा भारी?
CSK के मुकाबले गुजरात टायटंस की टीम ज्यादा संतुलित नजर आ रही है. गुजरात की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. वहीं, CSK में ज्यादातर वेटरन खिलाड़ी हैं. हालांकि CSK में नंबर-10 तक ऑलराउंडर खिलाड़ियों का विकल्प है. ऐसे में मैच टक्कर का रहने वाला है, हालांकि पहली नजर में दोनों टीमों को देखा जाए तो गुजरात की टीम थोड़ी भारी नजर आ रही है.

कहां देखें लाइव मैच?
IPL 2023 के टेलीविज़न राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. ऐसे में टीवी पर इस सीजन के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल्स पर देख सकते हैं. वहीं, IPL 2023 के डिजिटल राइट्स वायकॉम-18 के पास हैं. ऐसे में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध रहेगी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles