26.4 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

Gujarat Election 2022: मतदाताओं को अब नहीं होगी दिक्कत, इस तरह से चेक कर सकते हैं अपना नजदीकी पोलिंग स्टेशन

Gujarat Election 2022: गुजरात में कल होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए अगर आपको अपना पोलिंग स्टेशन नहीं पता चल रहा तो ऐसे पता करें.

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा के चुनावों में सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पहले चरण के मतदान में मात्र कुछ ही घंटे और बाकी हैं. सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के साथ साथ सभी मतदाता चुनाव में अपना मतदान करने के लिए तैयार हैं. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि वोट देने के लिए मतदाताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मतदाताओं को किस पोलिंग बूथ में मत देना है इसके बारे में पता नहीं होता है. इस वजह से काफी मतदाता अपना वोट दर्ज कराने में विफल हो जाते हैं. हालांकि अब ऐसा नहीं होगा. राज्य में सभी मतदाता घर बैठे ऑनलाइन अपने पोलिंग बूथ की जानकारी पा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप्स का फॉलो करना होगा.
कैसे पता करें पोलिंग स्टेशन

1-मतदाताओं को अपना नजदीकी पोलिंग बूथ जानने के लिए सबसे पहले भारतीय चुनाव आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां से आप पोलिंग स्टेशन की जानकरी निकाल सकते हैं.

2- इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जाने के बाद यूजर्स को अपने राज्य का नाम दाखिल कर सर्च बार पर क्लिक करना होगा.

3-वेबसाइट पर राज्य का नाम डालने के बाद यूजर्स के सामने अपने राज्य के चीफ इलेक्ट्रोल ऑफिसर का पेज खुल जाएगा. उस पेज पर जाने के बाद यूजर्स को पोलिंग स्टेशन की सूची पर क्लिक करना होगा.

4-पोलिंग स्टेशन की सूची पर जाने के बाद यूजर्स के सामने एक नया टेब खुल जाएगा. जहां उपयोगकर्ताओं को अपनी कुछ जानकारी भरनी होगी.

5- नए पोर्टल पर जाने के बाद यूजर्स के सामने जिला (District) और विधानसभा( Assembly) के कॉलम दिखाए देंगे. इसके बाद यूजर्स को दोनो कॉलम में जा कर अपना जिला और निर्वाचन क्षेत्र दर्ज कराना होगा.

6- यूजर्स जब अपना जिला और विधानसभा क्षेत्र चुन कर सबमिट पर क्लिक करेंगे तो यूजर्स के सामने अपने नजदीकी और दूर के भी पोलिंग स्टेशन की सूची आ जाएगी. उस सूची से सभी यूजर्स यह जान सकेंगे कि किस क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन पर कहां वोट कर सकते हैं

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles