27.9 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

Gujarat Election 2022: गुजरात का चुनाव इस बार क्यों है ज्यादा अहम, इन खास बातों से समझिए पूरा गणित

Gujarat Election News: बीजेपी ने यहां इस बार 182 में 140 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. आज पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.

Gujarat Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. बीजेपी  सातवीं बार सत्ता पर काबिज होने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक चुकी है, तो इस बार आम आदमी पार्टी भी पिछड़ी हुई कांग्रेस को और पीछे धकेलने में लगी है. 1995 से गुजरात की सत्ता संभाल रही बीजेपी के लिए भी ये एक बड़ा मुश्किल भरा दौर है. बीजेपी के बड़ी चुनौती है अपने जीत के समीकरण को बनाए रखना, क्योंकि 2002 के बाद से लगातार उसकी सीटों का स्कोर कम होता जा रहा है. 2018 के चुनाव में तो ये 137 से गिरकर 99 हो गया था.

बीजेपी ने 140  सीटें जीतने का रखा है  लक्ष्य

इस बार चुनावों की बागड़ोर सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संभाली है. यहीं नहीं बीजेपी ने 182 सीटों में 140 सीटें जीतने का लक्ष्य भी रखा है. यह अमित शाह की रणनीति ही है कि बीजेपी ने चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारकों की लाइन की लगा रखी है. वहीं बात अगर आम आदमी पार्टी की करें तो पंजाब में बंपर जीत से उत्साहित अरविंद केजरीवाल ने इस बार गुजरात को अपना निशाना बनाया है. केजरीवाल ने तो इतना तक कह दिया है कि जो आम आदमी पार्टी 2018 के चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी, वो इस बार 92 सीटें जीतने वाली है. उसमें से  पार्टी अकेले सूरत में 7 सीटें पार्टी जीतेगी.

जीत का दावा करने वाले केजरीवाल की पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि गुजरात के लोगों के दिमाग में आप कहीं नहीं हैं. चुनाव नतीजों का इंतजार कीजिए, हो सकता है कि सफल उम्मीदवारों की सूची में आप का नाम न आए.’ वहीं हर चुनावों के बाद ईवीएम को दोषी ठहराने वाली कांग्रेस का गुजरात चुनावों में प्रचार कुछ कमजोर ही दिखाई दे रहा है.  भारत जोड़ो यात्रा में लगे राहुल गांधी ने भी गुजरात में प्रचार के लिए केवल एक दिन का ही समय दिया.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles