27.9 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

Gujarat Election: रावण विवाद पर कूदीं रेणुका चौधरी, ‘पीएम मोदी ने सुर्पणखा से की थी मेरी तुलना’

BJP Vs Congress: बीजेपी के तमाम नेताओं ने कांग्रेस पर मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के बयान को लेकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, अब कांग्रेस भी बीजेपी को घेरते नजर आ रही है.

Gujarat Election Ravan Controversy PM modi compared Renuka Chowdhary to surpanakha in Parliament Gujarat Election: रावण विवाद पर कूदीं रेणुका चौधरी, ‘पीएम मोदी ने सुर्पणखा से की थी मेरी तुलना’

रेणुका चौधरी (फाइल फोटो)

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव

को लेकर सभी पार्टियां एक दूसरे को घेरने के लिए मुद्दों की तलाश कर रही हैं. बीजेपी भी कांग्रेस के खिलाफ नया मुद्दा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के रावण वाले बयान पर लगातार कांग्रेस को घेरा जा रहा है, लेकिन इस बीच अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रेणुका चौधरी खरगे के बचाव में उतरी हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला किया है. रेणुका ने कहा, “जब पीएम मोदी ने संसद में मेरी तुलना सुर्पणखा से की थी उस वक्त मुद्दे को क्यों नहीं उठाया गया.”

दरअसल, मल्लिकार्जुन खरगे ने अहमदाबाद के बेहरामपुरा में एक जनसभा में पीएम मोदी की तुलना रावण से कर दी थी. उन्होंने कहा था, “हम आपका (मोदी का) चेहरा निगम चुनाव, एमएलए चुनाव या सांसद चुनाव, हर जगह देखते हैं… क्या आपके पास रावण की तरह 100 सिर हैं?” इसी को लेकर अब बीजेपी ने इसे देश के प्रधानमंत्री का अपमान बताया है. कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

जयराम रमेश ने भी दिलाया याद 

खरगे के इस बयान ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. एक तरफ जहां उन्होंने अपने रास्ते में आलोचनाओं को आमंत्रित किया है तो वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के कई नेता उनके समर्थन में खड़े हुए हैं. रेणुका ने इस बयान को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जब संसद में पीएम मोदी ने उन्हें सुर्पणखा कहा था तब मीडिया कहां थी. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी कहा कि वह उस समय मौजूद थे जब पीएम मोदी ने रेणुका चौधरी पर टिप्पणी की थी और पीएम मोदी खुद ‘हंस रहे थे’.

संसद में पीएम मोदी का बयान 

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके दावे का खंडन भी किया और कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें सूर्पणखा कभी नहीं कहा. ट्विटर पर सामने आए राज्यसभा के पुराने फुटेज में पीएम मोदी ने राज्यसभा के तत्कालीन सभापति वेंकैया नायडू से रेणुका चौधरी को जारी रखने की अनुमति देने के लिए कहा. पीएम मोदी ने कहा, “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया रेणुका जी को कुछ न कहें. रामायण सीरियल के बाद आज इस तरह की हंसी सुनने का सौभाग्य मिला.”

इतना ही नहीं इसके बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सुर्पणखा  हंस रही थीं और रेणुका चौधरी भी संसद में हंस रही थीं. अब कांग्रेस ने पीएम मोदी के इसी बयान को उठाते हुए बीजेपी पर तंज कसा है और खरगे के बयान का बचाव किया है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles