27.2 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

Gujarat Elections 2022: मतदान से ठीक पहले कांग्रेस उम्मीदवार कांति खराड़ी पर हमला, BJP पर लगा आरोप

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे फेज के लिए आज मतदान डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गया और शाम पांच बजे तक चलेगा.

Gujarat Election 2022 BJP accused attack on Congress candidate Kanti Kharadi just before voting Gujarat Elections 2022: मतदान से ठीक पहले कांग्रेस उम्मीदवार कांति खराड़ी पर हमला, BJP पर लगा आरोप

कांग्रेस उम्मीदवार कांति खराड़ी

के दूसरे चरण के मतदान से कुछ ही घंटे पहले उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले में कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. यहां अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए सुरक्षित दांता सीट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक कांति खराड़ी पर हमला हुआ है. उनका आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार लधु पारघी ने उन पर हमला किया.

कांति खराड़ी ने कहा कि वह अपने मतदाताओं के पास जा रहे थे. इतने में ही बीजेपी उम्मीदवार लाधू पारघी के साथ लालकृष्ण बराड और उनके भाई वदन ने उनपर हमला कर दिया. उनके हाथ में हथियार थे और उनपर तलवारों से हमला किया गया. उनकी गाड़ी बामोदरा फोर-वे से जा रही थी, तभी बीजेपी प्रत्याशी ने उनका रास्ता रोक दिया. जब उन्होंने लोगों को आते देखा तो वापस लौटने का फैसला किया, लेकिन इतने में ही और लोग उनकी तरफ आने लगे और उनपर हमला कर दिया.

बीजेपी के गुंडों ने किया बेरहमी से हमला’

खराड़ी ने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. वह अपने क्षेत्र जा रहा थे क्योंकि वहां चुनाव है. उन्हें पता था कि यहां मालौल गर्म है, इसलिए उन्होंने भागने का फैसला किया. जब उनकी कार वापस जाने लगी तो कार पर पीछे से हमला कर दिया गया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है. राहुल का कहना है कि कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी पर बीजेपी के गुंडों ने बेरहमी से हमला किया है.

’15 किलोमीटर दौड़कर बचाई जान’

दांता अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिए आरक्षित सीट है और कांग्रेस से खराड़ी और बीजेपी से लधुभाई पारघी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरे और अंतिम चरण में राज्य की 93 अन्य सीटों के साथ आज इस सीट पर भी मतदान होना है. कांति खराड़ी ने कहा कि उन्होंने रात के अंधेरे में करीब 15 किलोमीटर दौड़कर ”बीजेपी के गुंडे” से अपनी जान बचाई थी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles