29.7 C
Jalandhar
Sunday, July 6, 2025
spot_img

Gujarat Exit Poll: AAP ने इस बार गुजरात में बीजेपी को बचा लिया पर खतरे की घंटी भी बजा दी!

Gujarat में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को कांग्रेस की टक्कर से बचा लिया है. आंकड़े तो यही बता रहे हैं कि आप ने कांग्रेस का खेल बिगाड़ दिया है और बीजेपी को बचा लिया है.

Gujarat Assembly Election Exit Poll 2022 Aam Aadmi Party BJP And Congress Analysis Gujarat Exit Poll: AAP ने इस बार गुजरात में बीजेपी को बचा लिया पर खतरे की घंटी भी बजा दी!

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Gujarat Exit Poll: गुजरात में बीजेपी लगातार 7वीं बार विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) जीतने के लिए तैयार है. हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर नजर आ रही है. हालांकि, इन चुनावों में हर किसी की नजर आम आदमी पार्टी (AAP) पर भी है. गुजरात में जीत का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी एग्जिट पोल में तो खास सीटें नहीं जीतती दिख रही, लेकिन ‘आप’ को पहली बार में ही अच्छा खासा वोट शेयर मिल रहा है.

एग्जिट पोल के आंकड़ों को देखकर ऐसा लगता है कि कांग्रेस का काम ‘आप’ ने ही खराब किया है, लेकिन बीजेपी के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है. चलिए अब आपको बताते हैं कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात में बीजेपी को इस बार कैसे बचाया है?

क्या है वोट शेयर?

एग्जिट पोल के आंकड़ों की मुताबिक, इस बार गुजरात में बीजेपी 129-151 सीटे जीत सकती है. वहीं कांग्रेस 16-30 सीटे जीत सकती है और पहली बार राज्य के विधानसभा चुनाव लड़ रही ‘आप’ को 9-21 सीटें मिलने की संभावना है. अब यहां यह भी समझना काफी अहम हो जाता है कि तीनों ही पार्टियों का वोट शेयर क्या है.

AAP ने बीजेपी को बचा लिया!

बीजेपी को इस बार 46 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है. वहीं कांग्रेस को 26 प्रतिशत और ‘आप’ को 20 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है. ऐसे में साफ है कि अगर गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी चुनाव नहीं लड़ती तो उसका वोट सीधे तौर पर कांग्रेस को मिल सकता था, क्योंकि पिछली बार कांग्रेस को 42 फीसदी वोट मिला था. यह साफ है कि उसका वोट आप की तरफ शिफ्ट हुआ है. यही कारण है कि इस बार गुजरात में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को कांग्रेस की टक्कर से बचा लिया है. आंकड़े तो यही बता रहे हैं कि आप ने कांग्रेस का खेल बिगाड़ दिया है और बीजेपी को बचा लिया है.

बीजेपी के लिए खतरे की घंटी!

अब यहां यह समझना भी बेहद जरूरी हो जाता है कि आप ने इस चुनाव में बीजेपी के लिए खतरे की घंटी कैसे बजाई है. एग्जिट पोल के आंकड़ों में आप और कांग्रेस, दोनों को बीजेपी के जितना ही वोट शेयर मिल रहा है. ऐसे में साफ है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को आप से सीधी टक्कर मिल सकती है, क्योंकि गुजरात की जनता कहीं ना कहीं अब कांग्रेस में विश्वास खोती जा रही है.

2017 के विधानसभा चुनाव के नतीजे 

अब एक बार 2017 के विधानसभा चुनाव पर भी नजर डाल लीजिए. बीजेपी 2017 में 99 सीटें जीती थी और कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी. 2017 में बीजेपी का वोट शेयर 49 प्रतिशत था और कांग्रेस को 42 प्रतिशत वोट मिले थे.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles