31 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

‘Salman का बेटा होता तो करण-अर्जुन बन जाती’ जब आर्यन खान से टकराए भाईजान, कुछ ऐसा है फैंस का रिएक्शन

Salman-Aryan Bond: शाहरुख खान के बेटे और सलमान खान का अंबानी की पार्टी से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें इन दोनों के बीच गहरी बॉन्डिंग नजर आ रही है.

Salman Khan Poses With Shah Rukh Khan Son Aryan Khan at ambani event See Fans Reaction After seeing their bond karan arjun 'Salman का बेटा होता तो करण-अर्जुन बन जाती' जब आर्यन खान से टकराए भाईजान, कुछ ऐसा है फैंस का रिएक्शन

जब आर्यन खान से टकराए भाईजान ( Image Source : Manav Manglani )

Salman Khan Poses With Shah Rukh Khan Son Aryan Khan: अंबानी परिवार के कल्चरल सेंटर की ओपनिंग में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सितारों का मेला नजर आया. इसी इवेंट की ओपनिंग के दौरान कई बड़ी हस्तियां देखने को मिली. यहां कुछ लोग ऐसे भी टकराए जिनके बीच का बॉन्ड देखने के लिए सारी दुनिया तरसी जा रही थी. अब यह तो जानते हैं कि सलमान खान और शाहरुख खान जिगरी यारो की तरह है. ऐसे में पठान का रिश्ता शाहरुख के परिवार के साथ कैसा है वह बीती रात देखने को मिला है. सलमान खान (Salman Khan) ने गौरी खान और उनके दोनों बच्चों के साथ मीडिया के सामने कई पोज दिए साथ ही आर्यन खान (Aryan Khan) और सलमान खान के बीच एक गहरा बॉन्ड नजर आया.

जब आर्यन खान से टकराए भाईजान

भाईजान संग नज़र आए किंग खान के लाडले

बीती रात से वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में एक वीडियो और आर्यन खान और सलमान खान का भी है, जिसे देख फैंस फूले नहीं समा रहे. सलमान खान और आर्यन खान की इस वीडियो को देखने के बाद फैंस का रिएक्शन कैसा रहा आइए बताते हैं आपको. सलमान खान और आर्यन खान की वीडियो को देखने के बाद एक यूजर लिखता है कि ‘अगर आज सलमान का बेटा होता तो करण अर्जुन बन जाती.’ तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि ‘आर्यन खान बिल्कुल अपने पिता शाहरुख की ही तरह हैं, जिस तरह उन्होंने सलमान से हाथ मिलाया, वो बिल्कुल अपने पिता की तरह लगे.’

सलमान और आर्यन खान का बॉन्ड देखते हुए एक यूजर लिखता है- काश आज सलमान खान भी शादीशुदा और बच्चों के साथ होते.

खैर जो भी हो सलमान और शाहरुख खान की फैमिली के बीच की बॉन्डिंग देख आज हर कोई उनपर फिदा होता नजर आ रहा है.

आर्यन खान की पब्लिक इमेज भी इस दौरान बदलती नजर आई है. जिस आर्यन को बीते दिन बिगड़ैल बताया जा रहा था जा वही लोग उनकी तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles