31.2 C
Jalandhar
Saturday, July 26, 2025
spot_img

Hand Grenade Found in Delhi: बड़ी आतंकी साजिश नाकाम! भलस्वा डेयरी में रेड के बाद हैंड ग्रेनेड बरामद

सूत्रों के अनुसार नौशाद और जगजीत ने इस घर में किसी हत्याकांड को अंजाम दिया है और उसका वीडियो अपने हैंडलर को भेजा है.

Delhi Police special cell recovered hand grenade after interrogation of 2 suspects arrested from Jahangirpuri Hand Grenade Found in Delhi: बड़ी आतंकी साजिश नाकाम! भलस्वा डेयरी में रेड के बाद हैंड ग्रेनेड बरामद

(भलस्वा डेयरी के एक घर में हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद जांच के लिए पहुंची FSL की टीम. फोटो क्रेडिट- मनोज वर्मा)

Delhi Police Raid in Bhalswa Dairy: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी इलाके से दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद इन दोनों के पास से हैंड ग्रेनेड (Hand Grenade) बरामद हुए हैं. दो संदिग्धों की पहचान जगजीत और नौशाद के तौर पर हुई है. कल पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने इन दोनों की 14 दिन की रिमांड मंजूर कर ली थी. इसी दौरान उन्होंने पुलिस को हैंड ग्रेनेड की सूचना दी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया.

देर रात भलस्वा में हुई छापेमारी
बताया जा रहा है कि जहांगीरपुरी के एक फ्लैट से UAPA के तहत गिरफ्तार नौशाद और जगजीत सिंह से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल देर रात भलस्वा डेरी में छापेमारी की थी. इसी छापेमारी के दौरान एक घर से पुलिस ने हैंड ग्रेनेड बरामद किए. फिलहाल FSL की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. जानकारी के अनुसार, FSL की टीम ने भलस्वा डेरी के इस घर से खून के कुछ नमूने लिए हैं. सूत्रों के मुताबिक, नौशाद और जगजीत ने इस घर में किसी हत्याकांड को अंजाम दिया है और उसका वीडियो अपने हैंडलर को भेजा है. हत्या किसकी की गई है इसकी जांच जारी.

खालिस्तानी आतंकी के संपर्क में था जगजीत
सूत्रों ने ये भी बताया कि गिरफ्तार जगजीत सिंह विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला के सम्पर्क में था. जबकि गिरफ्तार नौशाद आतंकी संगठन हरकत उल अंसार से जुड़ा हुआ था और डबल मर्डर के केस में सजा काट कर जेल से बाहर आया हुआ था.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles